Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नारायणपुर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. कोलाहेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में तैनात डॉक्टर पर एक महिला मरीज ने इलाज के बहाने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि यह घटना 30 अक्तूबर को हुई, जब वह अपनी सास के साथ खांसी के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी. आरोप है कि जांच के दौरान डॉक्टर राजकुमार स्वामी ने कथित तौर पर उसके साथ अश्लील हरकत की, जिसके बाद महिला मौके से भाग निकली और परिजनों को घटना बताई.
3 दिन नहीं आए अस्पताल
घटना के बाद डॉक्टर कथित तौर पर तीन दिन तक ड्यूटी से गायब रहे. जैसे ही वह लौटे, ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी. हालात इतने बिगड़ गए कि डॉक्टर को गुस्साई भीड़ से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद करना पड़ा. अस्पताल परिसर में भारी तनाव पैदा हो गया. सूचना मिलते ही बीसीएमओ, थाना प्रभारी रोहिताश कुमार और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने भीड़ को शांत कराया और डॉक्टर को सुरक्षित पुलिस थाने पहुंचाया.
आरोपों से इनकार, लेकिन हुए APO
डॉक्टर राजकुमार स्वामी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने केवल सामान्य जांच की थी. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बिना देर किए उन्हें तत्काल प्रभाव से एपीओ (APO - Awaiting Posting Order) कर कोटपूतली सीएमएचओ कार्यालय में भेज दिया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत (FIR) नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:- "अंता विधानसभा उपचुनाव में 'धनबल' और 'जनबल' की लड़ाई", वसुंधरा राजे बोलीं- ये कर्जा मुझे चुकाना ही पड़ेगा