
Pitru Paksha 2024: अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां आपके आसपास कोई सरोवर या तालाब नहीं है और आपको तर्पण करने में परेशानी होती है. अपने पितृ को तर्पण नहीं करने को लेकर आपका मन व्याकुल रहता है. ऐसी स्थिति में और भी कई उपाय हैं जिससे आप अपने घर के पितरों को अर्पण कर अपने घर में शांति सुकून महसूस कर सकते हैं. श्राद्ध पक्ष पितरों का पर्व है, मान्यता के अनुसार इसमें पितरों के नाम से तर्पण करने से पर पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसमें हमारे घर में त्योहारों के लिए पितृ खुद आते हैं.
क्या है पितृ दोष का संकेत
पितृ दोष कुंडली के कुछ सबसे प्रमुख दोषों में से एक होता है. कुंडली में जब भी सूर्य या चंद्रमा के साथ राहु या केतु बैठ जाए तो पितृ दोष माना जाता है. सूर्य को पिता और चंद्रमा को माता माना गया है. पितृ दोष हो तो इंसान को जीवन में कई परेशानियां आती हैं. जैसे- घर में पैसों की किल्लत बनी रहना, घर में किसी ना किसी सदस्य का अक्सर बीमार रहना, संतान होने या संतान के भविष्य की चिंता हमेशा रहना, कोई भी प्लानिंग का सफल ना होना, ऐसे कई संकेत हैं जो इशारा करते हैं कि कुंडली में पितृ दोष हो सकता है.
पितृ दोष से मुक्ति पाने का तरीका
पंडित रमेश भोजराज त्रिवेद्वी ने बताया कि पितृ दोष से मुक्ति के लिए श्राद्ध पक्ष को सबसे अच्छा समय माना जाता है. श्राद्ध में धूप दान, तर्पण, पिंड दान और ब्राह्मण भोजन कराने से पितरों को तृप्त किया जाता है. लेकिन आप श्राद्ध या पितृ दोष की शांति नहीं करा पा रहे हैं. तो एक और आसान तरीका है जिससे आप पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं.
भगवत गीता के पाठ से भी पितृ दोष से मुक्ति पाई जा सकती है. गीता का वो ज्ञान जो भगवान कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान में दिया था. इस गीता का 7वां अध्याय पितृ मुक्ति और मोक्ष से जुड़ा है. श्राद्ध पक्ष में गीता के 7वें अध्याय का पाठ किया जाता है. इस अध्याय का नाम है ज्ञान-विज्ञान योग. इस अध्याय का पाठ श्राद्ध में जितना हो सके, उतना करने का प्रयास करें. इससे पितरों को तृप्ति मिलेगी और पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- पितृ पक्ष की शुरुआत: पूर्वजों के लिए तर्पण, श्राद्ध अनुष्ठान शुरू, जानें क्या है इसकी मान्यता