विज्ञापन

PM Kisan Samman Nidhi: 80 लाख किसानों के खाते में आएंगे 1.60 अरब रुपये, CM भजनलाल शर्मा ने सौंपा चेक

Banswara News: सीएम ने भी प्रदेश के 80 लाख किसानों को 1.60 अरब की किसान निधि जारी की.

PM Kisan Samman Nidhi: 80 लाख किसानों के खाते में आएंगे 1.60 अरब रुपये, CM भजनलाल शर्मा ने सौंपा चेक

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 20वीं किश्त जारी की. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में वीसी के माध्यम से जुड़े. शहर के कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के दौरान मंच पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पीएम के मुख्य आयोजन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया. सीएम ने भी प्रदेश के 80 लाख किसानों को 1.60 अरब की किसान निधि जारी की. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे.  

10 किसानों को चेक सौंपा गया 

मंच पर 10 किसानों को चेक सौंपा गया. इसके अलावा अन्य किसानों के खाते में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की जाएगी. वहीं, वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने मां त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को याद किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त प्रसाद के रूप में भेजी है. साथ ही कहा कि सीएम ने वागड़ के पर्यटक स्थलों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की खूबसूरती मन को मोहने वाली है.

योजना शुरू हुई तो विरोधी अफवाहें फैला रहे थे- पीएम

वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी, तब सपा, कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल कैसे-कैसे अफवाहें फैला रहे थे, लोगों को गुमराह कर रहे थे. आप बताइए, क्या इतने दिनों में कभी एक भी किस्त बंद हुई क्या? पीएम किसान निधि बिना ब्रेक के जारी है. आज तक पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं."

यह भी पढ़ेंः जयपुर की सड़कों पर जल्द दिखेगा बदलाव, सरकार लाएगी नया रोडमैप; CM ने दिए ये बड़े आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close