
Route Diversion for PM Banswara Visit: राजस्थान के 'सौ द्वीपों का शहर' कहे जाने वाले शहर बांसवाड़ा में कल यानी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर आने वाले है. इस वीवीआईपी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है. जिसे लेकर बांसवाड़ा पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है.
बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 25 सितंबर को नापला (थाना आंबापुरा) में माही न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से बांसवाड़ा-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, 25 सितंबर की सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक नेशनल हाईवे 927-ए पर सामान्य यातायात बंद रहेगा.
पुलिस की तरफ से जारी रुट्स डिटेल्स
🚦यातायात रूट प्लान व डायवर्जन व्यवस्था
— Banswara Police (@BanswaraPolice) September 23, 2025
➡️ 25.09.2024 को नापला (थाना आंबापुरा) में माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार का माही न्यूक्लियर पावर प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित होने से सभास्थल पर आने वाले वाहनों की यातायात रूट व्यवस्था व डायवर्जन निम्नवत रहेगा। pic.twitter.com/NBunf9n3US
ये रहेगा नया रूट
बांसवाडा की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट
बांसवाडा- पाडला-महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)- सभास्थल
घाटोल की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट
चिडियायासा-बांसवाडा-पाडला-महाराणा प्रताप सेतु(गेमन पुल)-सभास्थल
बागीदौरा की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट
बढ़ोदिया -सागडोद बोरवट --कुपढ़ा लियो सर्कल -तेजपुर मोड-खाटूश्याम मंदिर डायलाब हनुमान मंदिर नया बस स्टेण्ड पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल) सभास्थल.
गढ़ी की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट
भीमसोर तलवाड़ा कुपड़ा लियो सर्कल तेजपुर मोड खाटूश्याम मंदिर-डायलाब हनुमान मंदिर नया बस स्टेण्ड पाडला महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल) सभास्थल
कुशलगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट
सज्जनगढ़- कलिंजरा- सागडोद- बोरवट सर्कल-बोदला तिराहा- कुपड़ा लियो सर्कल- तेजपुर मोड -खाटूश्याम मंदिर- डायलाब हनुमान मंदिर- नया बस स्टेंड- पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)-सभास्थल
कुशलगढ़ -राणगा- कोटडा- डाबडीमाल खेड़ा- बडलीपाड़ा- पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)- सभास्थल
-आम्बापुरा-पाटन- बाजना- आम्बापुरा- पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)-सभास्थल
बांसवाड़ा से रतलाम जाने वाले वाहन
बांसवाड़ा से पाडला, आम्बापुरा और कुंदनपुर होते हुए बाजना पहुंचेंगे, और फिर वहां से रतलाम के लिए आगे बढ़ेंगे।
रतलाम से बांसवाड़ा आने वाले वाहन
रतलाम से बाजना, कुंदनपुर और आम्बापुरा होते हुए पाडला के रास्ते बांसवाड़ा पहुंचेंगे.
इसके अतिरिक्त, जिले के अलग-अलग हिस्सों से सभा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं. बांसवाड़ा, घाटोल, बागीदौरा, गढ़ी, कुशलगढ़, प्रतापगढ़, सलूम्बर, आसपुर, सागवाड़ा, चौरासी, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से होकर जाना होगा.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.