
Mann ki Baat 120th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम की 120 वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चैत्र नवरात्र, भारतीय नववर्ष और 13 से 15 अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता ही हमारी ताकत है. इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनका हर उद्बोधन देशवासियों में नया उत्साह और ऊर्जा भर देता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरो रहे हैं और उनका संबोधन राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला है.
प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मी के मौसम में जल संरक्षण पर जोर देते हुए जल संचय जन-भागीदारी अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में वाटर रीचार्ज स्ट्रक्चर के माध्यम से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और आमजन को भी इसमें योगदान देना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों की रचनात्मकता को निखारने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी प्रतिभा और संघर्ष की सराहना की.
पीएम ने की रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने की अपील
अपनी हालिया मॉरीशस यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वहां भारतीय संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार की बात कही. उन्होंने रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने की अपील करते हुए अनुपयोगी वस्तुओं से नए उत्पाद बनाने को पर्यावरण हितैषी पहल बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उल्लेख करते हुए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि योग भारत की ओर से विश्व को एक अमूल्य उपहार है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेद दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या है महुआ से बने कुकीज की कहानी? जिसे पीएम मोदी ने 'मन की बात'में किया जिक्र