विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

जोधपुर में पुलिस ने पकड़ा 2.78 करोड़ का 18 क्विटल डोडा पोस्ता, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस करोड़ों का अवैध डोडा पोस्ता पकड़ कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है.यह टैंकर उदयपुर-चित्तौडगढ़ हाइवे से बाड़मेर जा रहा था.

जोधपुर में पुलिस ने पकड़ा 2.78 करोड़ का 18 क्विटल डोडा पोस्ता, आरोपी गिरफ्तार
अवैध डोडा पोस्ता की बोरी
जोधपुर:

Jodhpur Crime News: जोधपुर की पश्चिम जिला पुलिस ने आज एक बार फिर अवैध डोडा पोस्ता से भरा टैंकर बरामद किया है. टैंकर में 2.78 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त मिला है. टैंकर का चालक पुलिस को आते देख कर भागने लगा था. तब उसे घेराबंदी एवं पीछा कर पकड़ा गया. उससे अब अवैध डोडा पोस्ता के बारे में पता लगाया जा रहा है.

यह डोडा पोस्त उदयपुर- चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर किसी ने सुपुर्द किया था और उसे बाड़मेर लेकर जाना था. मगर मोगड़ा क्षेत्र में वह पकड़ा गया. टैंकर में 93 प्लास्टिक कट्टों में यह डोडा पोस्ता भरा हुआ था. दो सफेद बाकी काले रंग के प्लास्टिक कट्टे थे.

100 दिवसीय कार्ययोजना की प्रभावी कार्यवाई

डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के प्रभावी कियान्वयन के तहत यह कार्यवाई की गई है. जोधपुर जिला की पश्चिम  कमिश्नरेट द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे. 

इस आदेश के तहत मोगड़ाखुर्द राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस बड़ी कार्रवाई के तहत 18 क्विटल और 55.140 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त टैंकर जब्त किया गया है.

आरोपी पुलिस को देखकर भागा 

विवेक विहार के थानाधिकारी जब सीटीसी होटल से मोगडा खुर्द पहुंचे तब उन्हें एक टैंकर श्मशान घाट के पास पाली रोड पर खड़ा मिला. जब पुलिस अधिकारी ने उस शख्स को घेरा लगाकर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम रतन सिंह पुत्र लिखमाराम जाट निवासी इंगरे की ढाणी भणियाणा जिला जैसलमेर बताया. वहीं जब उस ड्राइवर ने पुलिस जाब्ता आता देखा तो वह भगाने लगा. 

नए साल को पकड़ा था 2.26 करोड़ का अवैध डोडा

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि नववर्ष के प्रारम्भ में 1 जनवरी को भी पुलिस थाना विवेक विहार द्वारा NDPSC एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1510. 94 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ता धरा गया. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 26 लाख 64 हजार रूपये थी. इस कार्यवाही के तहत पुलिस अधिकारी ने अवैध डोडा पोस्ता के परिवहन में प्रयुक्त 4 गाड़ियों को जब्त किया था.

इसे भी पढ़े: जोधपुर में पकड़ा गया 2.26 करोड़ का 1510 किलो डोडा पोस्त, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
जोधपुर में पुलिस ने पकड़ा 2.78 करोड़ का 18 क्विटल डोडा पोस्ता, आरोपी गिरफ्तार
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close