विज्ञापन

Rajasthan: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर केशव गुर्जर को साथी समेत दबोचा, देसी तमंचा समेत आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद

सीओ आनंद कुमार राव ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Rajasthan: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर केशव गुर्जर को साथी समेत दबोचा, देसी तमंचा समेत आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

Dholpur News: लंबे समय से आतंक का पर्याय रहे शातिर बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर केशव गुर्जर को साथी समेत बीती रात्रि को कंचनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुर्रेन्दा मोड़ से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर एवं आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सीओ आनंद कुमार राव ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कंचनपुर थाना पुलिस को बीती रात्रि को जरिए मुखबिर गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश थाना इलाके में कुर्रेदा गांव मोड़ के नजदीक वारदात के इरादे से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पाकर थाना प्रभारी शैतान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया.

'315 बोर देसी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद'

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर 28 बर्षीय केशव गुर्जर पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी लालोनी शिबसिंह एवं 23 बर्षीय अतर सिंह पुत्र उदयभान सिंह गुर्जर निवासी सिंगरावली गढी बाजना जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश केशव गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर देसी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वही बदमाश अतर सिंह के कब्जे से 315 बोर के चार जिंदा करतूत बरामद किए हैं. सीओ आनंद कुमार राव ने बताया दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हिस्ट्रीशीटर केशव गुर्जर आदतन अपराधी

कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालोनी शिव सिंह निवासी हिस्ट्रीशीटर केशव गुर्जर आदतन अपराधी है. जो विगत लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. बदमाश के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट,लूट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. बदमाश केशव गुर्जर एवं अतर सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. सीओ आनंद कुमार राव ने दावा किया है, अनुसंधान में महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातें खुल सकती हैं.

यह भी पढ़ें- नशे में धुत ड्राइवर ने बस को सड़क पर खड़े ट्रक में टकराई, 32 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
Rajasthan: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर केशव गुर्जर को साथी समेत दबोचा, देसी तमंचा समेत आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close