राजसमन्द जिले की रेलमंगरा पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर है.लोकसभा चुनाव को देखते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत मंगलवार को रेलमंगरा पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी चोरी के एक मामले में पिछले 6 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त भेरूलाल खटीक के रूप में की गई है. चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस किया गया, लेकिन बार-बार जगह बदलकर वह पुलिस को चकमा देता रहा, इस बीच पुलिस ने आरोपी के परिवार वालों से संपर्क कर उसे घर बुलाने की योजना तैयार की.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी भेरूलाल सोमवार को एक रिश्तेदार के सामाजिक समारोह में आ रहा है और पहले से तैयार पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर भेरूलाल को दबोच लिया. गिरफ्तार पुलिस थाना अकोला निवासी आरोपी भैरूलाल पुत्र शंकर लाल खटीक स्थाई वारंटी हैं.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी भेरूलाल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पकड़ा गया आरोपी भेरूलाल खटीक की पुलिस को चोरी के मामले में 6 वर्षों से तलाश थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देकर राजस्थान से बाहर रह रहा था.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha 2024: विशेष अभियान में पुलिस ने 20 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 36 टीमों ने 150 स्थानों पर दी दबिश
साल 2024 में होगी झमाझम बारिश, 4 महीने तक रहेगा मानसून, सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान