विज्ञापन
Story ProgressBack

एक्शन मोड पर पुलिस, हत्थे चढ़ा 6 साल से फरार चल रहा बदमाश, ऐसे हुई गिरफ्तारी?

आरोपी की धरपकड़ के लिए रेल मंगरा पुलिस ने जाल बिछाया और वांछित को धर दबोचा. थाना अधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि हेड कांस्टेबल ओम सिंह के नेतृत्व में सूची तैयार कर वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है, जिसमें आरोपी पकड़ा गया.

Read Time: 2 min
एक्शन मोड पर पुलिस, हत्थे चढ़ा 6 साल से फरार चल रहा बदमाश, ऐसे हुई गिरफ्तारी?
पकड़ा गया वांछित आरोपी भेरूलाल खटिक

राजसमन्द जिले की रेलमंगरा पुलिस इन दिनों  एक्शन मोड पर है.लोकसभा चुनाव को देखते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत मंगलवार को रेलमंगरा पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी चोरी के एक मामले में पिछले 6 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. 

आरोपी की धरपकड़ के लिए रेल मंगरा पुलिस ने जाल बिछाया और वांछित को धर दबोचा. थाना अधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि हेड कांस्टेबल ओम सिंह के नेतृत्व में सूची तैयार कर वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है, जिसमें आरोपी पकड़ा गया.

गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त भेरूलाल खटीक के रूप में की गई है. चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस किया गया, लेकिन बार-बार जगह बदलकर वह पुलिस को चकमा देता रहा, इस बीच पुलिस ने आरोपी के परिवार वालों से संपर्क कर उसे घर बुलाने की योजना तैयार की.

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी भेरूलाल सोमवार को एक रिश्तेदार के सामाजिक समारोह में आ रहा है और पहले से तैयार पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर भेरूलाल को दबोच लिया. गिरफ्तार पुलिस थाना अकोला निवासी आरोपी भैरूलाल पुत्र शंकर लाल खटीक स्थाई वारंटी हैं.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी भेरूलाल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पकड़ा गया आरोपी भेरूलाल खटीक की पुलिस को चोरी के मामले में 6 वर्षों से तलाश थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देकर राजस्थान से बाहर रह रहा था.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha 2024: विशेष अभियान में पुलिस ने 20 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 36 टीमों ने 150 स्थानों पर दी दबिश

साल 2024 में होगी झमाझम बारिश, 4 महीने तक रहेगा मानसून, सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान

बुुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में होमवोटिंग को लेकर जबर्दस्त उत्साह, लगातार घर पहुंच रहे मतदानकर्मी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close