विज्ञापन
बस में अजनबी महिलाओं के साथ बैठ लापता हुई बच्ची को पुलिस ने एक घंटे खोज निकाला
Story ProgressBack
This Article is From Oct 11, 2023

बस में अजनबी महिलाओं के साथ बैठ लापता हुई बच्ची को पुलिस ने एक घंटे खोज निकाला

बच्ची को तलाशने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये बच्ची की फोटो वायरल की और कुछ ही देर में बच्ची को एक निजी बस से बरामद कर लिया गया.

Read Time: 3 mins
बस में अजनबी महिलाओं के साथ बैठ लापता हुई बच्ची को पुलिस ने एक घंटे खोज निकाला
लापता बच्ची को पुलिस ने ढूढ़ निकाला

प्रतापगढ़ में आज एक लापता मासूम बालिका के मामले में पुलिस ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए मात्र 1 घंटे में मासूम को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया. इस दौरान पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर रही .मासूम के सकुशल मिलने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,उन्होंने प्रतापगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी सराहना की.

रठांजना थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी अंबेली निवासी देवीलाल मीणा की साढे चार साल की बेटी अपनी बुआ के यहां पर रतानियाखेड़ी गई हुई थी. यहां से आज दोपहर 12 बजे जब परिजन खेत पर काम कर रहे थे तो वह खेलते-खेलते बस स्टैंड पर आ गई.

गांव की तीन महिलाओं के साथ बच्ची निजी बस से प्रतापगढ़ चली गई. कुछ देर बाद परिजन घर पर लौटे तो मासूम बच्ची घर पर नहीं थी. इस पर उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर दोपहर 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई.

एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पहले जिले के थाना अधिकारियों और पीसीआर को सतर्क किया गया. सरपंच और सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में लापता मासूम के फोटो डाले गए. सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होते ही पता चला कि कुछ महिलाओं के साथ मासूम बालिका प्रतापगढ़ के बाजार में देखी गई है और वापस निजी बस से अपने गांव की ओर जा रही है.

इस पर पुलिस टीम ने तुरंत शाम 5 निजी बस से बालिका को बरामद कर लिया. जिन महिलाओं के साथ यह बालिका थी उन्होंने बताया कि बाजार में खरीदारी करने के दौरान वह पूरे समय उनके साथ रही. उन्होंने बताया कि गांव के ही देवीलाल नाम के एक व्यक्ति ने बालिका को उनके साथ बिठा दिया था. जब वह रोने लगी तो उन्होंने सोचा वापस इसको गांव में ले जाकर छोड़ देंगे. पुलिस ने बाद में बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 

यह भी पढ़ें: 20 दिन से बेटी लापता, थाने के बाहर धरने पर बैठे पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, परिजनों को भगाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
why do around 60 thousand students drop JEE-Advanced exam every year?
बस में अजनबी महिलाओं के साथ बैठ लापता हुई बच्ची को पुलिस ने एक घंटे खोज निकाला
In Rajasthan, these seven MLAs spoiled BJP's mathematics, Shah also admitted that BJP's seats are decreasing.
Next Article
In Rajasthan, these seven MLAs spoiled BJP's mathematics, Shah also admitted that BJP's seats are decreasing.
Close
;