Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship: दौसा जिले के लालसोट के राजकुमार गुप्ता की 7 फरवरी को दिल का दौरा आने से मौत हो गई.युवा मित्र की मौत की वजह सदमा बताया जा रहा है. युवा मित्र की मौत पर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप भी लगाए. यही नहीं, राजस्थान कांग्रेस के शीर्ष नेता झांपदा गांव में मृतक गुप्ता के परिवार को सांत्वना देंने लालोसट जाएंगे.
युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की मौत के बाद अब यह मामला तूल पकडने लगा है. खबर है कांग्रेस के शीर्ष नेता श्रद्धांजलि देने लालसोट पहुंचने वाले हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हैं. गहलोत ने बाकायदा ट्वीट कर मामले पर टिप्पणी की है.
भाजपा सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। ये किसी पार्टी से संबद्ध नहीं थे बल्कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक कर रहे थे जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी। राज्य सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न… pic.twitter.com/E86R74BfKk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2024
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा, बीजेपी सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. यह किसी पार्टी से संबंध नहीं थे, बल्कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक कर रहे थे जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी
पूर्व सीएम गहलोत ने भजनलाल सरकार से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को संवेदनशील होकर इन युवाओं की मांग पर अविलंब सकारात्मक फैसला कर उनकी पुन नियुक्ति करनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा,वो अवसाद से असमय मृत्यु के शिकार हुए दौसा के युवा मित्र के धरने में शामिल थे. उन्होंंने बताया कि वो गुरूवार को राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लालसोट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-किसानों को MSP की जगह मिल रहे आंसू गैस के गोले, चौधरी चरण सिंह होते तो लौटा देते भारत रत्न- अशोक गहलोत