विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

'युवा मित्र' की मौत पर गरमाई सियासत, भजनलाल सरकार पर बरसे गहलोत, श्रद्धांजलि देने लालसोट पहुंचेंगे शीर्ष कांग्रेस नेता

Dausa Yuva Mitra Death Issue: युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की मौत के बाद अब यह मामला तूल पकडने लगा है. खबर है कांग्रेस के शीर्ष नेता श्रद्धांजलि देने लालसोट पहुंचने वाले हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हैं. गहलोत ने बाकायदा ट्वीट कर मामले पर टिप्पणी की है.

'युवा मित्र' की मौत पर गरमाई सियासत, भजनलाल सरकार पर बरसे गहलोत, श्रद्धांजलि देने लालसोट पहुंचेंगे शीर्ष कांग्रेस नेता
दौसा के पूर्व युवा मित्र राजकुमार गुप्ता (फाइल फोटो)

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship: दौसा जिले के लालसोट के राजकुमार गुप्ता की 7 फरवरी को दिल का दौरा आने से मौत हो गई.युवा मित्र की मौत की वजह सदमा बताया जा रहा है. युवा मित्र की मौत पर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप भी लगाए. यही नहीं, राजस्थान कांग्रेस के शीर्ष नेता झांपदा गांव में मृतक गुप्ता के परिवार को सांत्वना देंने लालोसट जाएंगे.

झांपदा निवासी राजकुमार गुप्ता जो राजीव गांधी युवा मित्र था, लेकिन सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना बंद किए जाने से बेरोजगार हुए राजकुमार गुप्ता डिप्रेशन में चला गया था. बताया जा रहा है डिप्रेशन के चलते हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. 

युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की मौत के बाद अब यह मामला तूल पकडने लगा है. खबर है कांग्रेस के शीर्ष नेता श्रद्धांजलि देने लालसोट पहुंचने वाले हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हैं. गहलोत ने बाकायदा ट्वीट कर मामले पर टिप्पणी की है.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा, बीजेपी सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. यह किसी पार्टी से संबंध नहीं थे, बल्कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक कर रहे थे जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी

यदि राज्य सरकार को पूर्व PM राजीव गांधी के नाम से परेशानी थी, तो नाम बदल देते, लेकिन युवाओं का कार्य जारी रखा जा सकता था. सभी युवा जयपुर में महीनों से बहाली के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, रोज सैकड़ों की संख्या में युवा मित्र मुझे भी मिलने आते हैं.   -पूर्व राजस्थान सीएम

पूर्व सीएम गहलोत ने भजनलाल सरकार से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को संवेदनशील होकर इन युवाओं की मांग पर अविलंब सकारात्मक फैसला कर उनकी पुन नियुक्ति करनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा,वो अवसाद से असमय मृत्यु के शिकार हुए दौसा के युवा मित्र के धरने में शामिल थे. उन्होंंने बताया कि वो गुरूवार को राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लालसोट जाएंगे.

ये भी पढ़ें-किसानों को MSP की जगह मिल रहे आंसू गैस के गोले, चौधरी चरण सिंह होते तो लौटा देते भारत रत्न- अशोक गहलोत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close