Rajasthan News: राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने मंगलवार को जनता से आग्रह करते हुए कहा, 'लू के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई है. इस समय बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है. इसीलिए जब तक बहुत जरूरी न हो, धूप में न निकलें. हमने सभी जिलों में जनता को धूप और गर्मी से बचने और सभी सावधानियां बरतने के लिए सलाह जारी करने को कहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है.'
'गर्मी-ठंड से मृत्यु पर मुआवजे का प्रावधान नहीं'
मंत्री किरोड़ी लाल ने बताया, 'एसडीआरएफ की गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की गर्मी या ठंड के कारण मृत्यु हो जाती है तो धनराशि देने का कोई प्रावधान नहीं है. प्रदेश में वसुन्धरा राजे सरकार के दौरान हमने बिजली गिरने और तूफान से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर प्रावधान किया था. मैं इन मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने भी उठाऊंगा ताकि प्रभावित लोगों को कुछ मदद मिल सके.' मंत्री ने इसके अतिरिक्त खुलासा किया कि 6 मृत व्यक्तियों पर किए गए पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि उनकी मौत का कारण लू थी. हालांकि राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्मी के कारण सिर्फ एक शख्स की मौत की पुष्टि की जा रही है.
#WATCH | On heatwave conditions in the state, Rajasthan Minister Dr.Kirodi Lal Meena says, "We have asked all districts to issue advisories to the public to stay out of sun and heat and take all precautions. Post-mortem of six deceased persons reveals heatwave as their reason of… pic.twitter.com/uKvogV7RAx
— ANI (@ANI) May 28, 2024
29 मई तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने सोमवार को कहा, 'इस सीजन में पहली बार राजस्थान के फलौदी में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जबकि जैसलमेर और बाड़मेर जैसी जगहों पर रात के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है. भीषण गर्मी से तत्काल राहत नहीं मिलने वाली है और अगले दो से तीन दिनों में रातें गर्म होंगी.
29 मई तक अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, राज्य में एंटी-साइक्लोनिक स्थितियों के कमजोर होने के कारण 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. यानी जून के पहले सप्ताह में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब दर्ज किए जाने की संभावना है.'
ये भी पढ़ें:- 40 फीट गहरी झिरी में गिरा 5 साल का बालक, ढाई घंटे में हुआ सकुशल रेस्क्यू