Anta Assembly Seat By Election: राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां चुनाव आयोग और पुलिस-प्रशासन द्वारा कर ली गई है. इसकी जानकारी शुक्रवार (7 नवंबर) को अधिकारियों ने दी है. बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के साथ ही 11 नवंबर को राजस्थान अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटिंग भी कराई जाएगी. अंता विधानसभा सीट पर 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. हालांकि यहां मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बीच है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं ताकि 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना सुचारु रूप से हो सके.
2,28,264 पंजीकृत मतदाता
नवीन महाजन ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. क्षेत्र में 2,28,264 पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 1,16,783 पुरुष और 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और जिला पुलिस होगी तैनात
तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, चार वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा चार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए अंता क्षेत्र में 4,262 शस्त्र जमा कराए गए हैं. वहीं इसी तरह चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 21 करोड़ 21 लाख 12 हजार 312 रुपये की नकदी की जब्ती की गई है.
यह भी पढ़ेंः दो साल में चरमरा गई है शिक्षा व्यवस्था, जनता को याद आ रहा कांग्रेस का सुनहरा कार्यकाल- डोटासरा