Priyanka Gandhi in Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जालौर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पीएम मोदी देश की जनता और उनके मुद्दों से भटक गये हैं.' साथ ही प्रियंका गांधी ने चुनाव में बने माहौल को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
'आजकल के चुनाव में अजीब सा माहौल बन गया'
प्रियंका गांधी ने जालौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'आजकल चुनाव के समय एक अजीब सा माहौल बन गया है. आपके ध्यान को भटकाने वाली सारी बातें हो रही हैं. बड़े-बड़े प्रचार हो रहे हैं, अजीब सी बहकी-बहकी सी बातें हो रही हैं. उन्होंने कहा- 'प्रधानमंत्री मोदी कभी अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं तो कभी शेखी बघारते हैं, मांस-मछली की बात करतें है, कभी हवा में उड़ते हैं तो कभी समुद्र के नीचे चले जाते है. इन बातों से आपके जीवन का क्या मतलब है?'
'सत्ता का नशा...'
प्रियंका ने कहा कि 'आपकी सबसे बड़ी समस्या क्या है 'महंगाई'. मुझे लगता है मोदी जी को कुछ हो गया है, समझ नहीं पा रहे है. क्या होता है कि कई बार सत्ता का नशा इतना चढ़ जाता है कि लोग सच्चाई बताते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'इंसान घिर जाता है. उसका अनुभव चाहे कुछ भी हो लेकिन सत्ता का नशा होने पर लोग डरते हैं. अधिकारी डरते हैं, जो साथ में काम करते वो डरते हैं कि असलियत ना बताएं. इसलिए इंसान जनता से कट जाता है. मुझे सचमुच लगता है कि मोदी जी देश की जनता और उनके मुद्दों से कट चुके हैं.'
10 वर्षों में बढ़ी महंगाई
उन्होंने कहा कि आपकी समस्याएं सीधी-सीधी महंगाई और बेरोजगारी है, जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं. 10 वर्षों में महंगाई बढ़ी है और आज देश 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देख रहा है. किसकी बदौलत? प्रियंका ने कहा, 'जब भारत में जी20 शिखर सम्मेलन जैसे आयोजन होते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. लेकिन दूसरी सच्चाई महंगाई, बेरोजगारी है.' उन्होंने कहा कि इनकी (भाजपा) नीयत ठीक नहीं है. इनकी नीतियां सिर्फ बड़े-बड़े अरबपतियों के लिये है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में यूपी के 7 लोगों की झुलसकर मौत