राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता में पुनर्वापसी के लिए कांग्रेस ने जी जान लगा दिया है और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इन नेताओं में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हैं. आज प्रियंका गांधी टोंक जिले की निवाई विधानसभा में एक जनसभा करेंगी और इस सभा के जरिए कांग्रेस दलित वोट बैंक को साधने और अपनी जीती हुई सीटों को और मजबूत करने की कोशिश करेगी.
कांग्रेस ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. हालांकि,2020 में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नेतृत्व में हुए बगावत के कारण कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो गई थी. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी क्रम में राजस्थान पहुंची प्रियंका गांधी निवाई पहुंची हैं, जहां आज वो एक जनसभा को संबोधित कर दलित वोटरों को मजबूत करने की कोशिश करेंगी. प्रियंका गांधी की सभा में सचिन पायलट की मौजूदगी से कांग्रेस को टोंक जिले में अन्य सीटों पर भी अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है.
निवाई जनसभा में मौजूद होंगे सीएम अशोक गहलोत
प्रियंका गांधी की जनसभा से सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस का उभार भी देखने को मिल सकता है. पायलट को प्रियंका गांधी का नजदीकी माना जाता है. प्रियंका गांधी की सभा में पायलट की मौजूदगी से कांग्रेस को सचिन पायलट के नेतृत्व में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है. इस जनसभा में मंच पर सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद होंगे.
बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को बढ़त मिलने की उम्मीद
राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं. हालांकि, 2022 में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. प्रियंका गांधी की जनसभा से कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ बढ़त मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है प्रियंका गांधी की सभा से कांग्रेस को अपने वोट बैंक को मजबूत करने और नए मतदाताओं को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है.
निवाई विधानसभा पर कांग्रेस की खास रणनीति
प्रियंका गांधी का निवाई विधानसभा में दौरा बता रहा है कि कांग्रेस सबसे पहले अपने दलित कोर वोट बैंक को साधने के प्रयास में है. निवाई विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. प्रियंका गांधी की सभा से कांग्रेस को निवाई विधानसभा में जीत की संभावना और मजबूत हो सकती है.