विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

रक्षक बना भक्षकः ASI ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला

पीड़िता की तहरीर महिला थाने में रविवार देर रात पॉक्सो समेत कई धाराओं में आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. थाना इंचार्ज सोनी लाल ने बताया कि पीड़िता व आरोपी दोनों एक ही जिले के रहने वाले हैं. 

रक्षक बना भक्षकः ASI ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला
ASI ने नाबालिग का किया दुष्कर्म
Dausa:

दौसा जिले में तैनात राजस्थान पुलिस के एएसआई पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. अलवर जिले के थाना टहला में तैनात एएसआई रूपसिंह के खिलाफ दौसा जिले के महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है. मुकदमा नाबालिग लड़की के पिता ने दर्ज करवाया है, जिसमे उसने बताया कि उसकी 16 साल की लड़की शौच करने गई थी, उसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ.

शौच के लिए घर से निकली थी लड़की

महिला थाना अधिकारी सोनीलाल मीणा ने बताया कि 18 अगस्त को नाबालिग लड़की अपने ताऊ की लड़की के ससुराल गई हुई. जो कि नाबालिक लड़की के घर के पास का गांव है. नाबालिग लड़की रात को शौच के लिए घर से निकली थी, तो गांव में मौजूद आरोपी एएसआई रूपसिंह ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. 

पीड़िता ने ASI पर लगाया आरोप

पीड़िता की तहरीर महिला थाने में रविवार देर रात पॉक्सो समेत कई धाराओं में आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. थाना इंचार्ज सोनी लाल ने बताया कि पीड़िता व आरोपी दोनों एक ही जिले के रहने वाले हैं. 

एक पुलिस पर पहले भी दर्ज हुआ ऐसा मामला

महिला थाने द्वारा नाबालिग पीड़िता का मेडिकल भी करवा दिया है. इस मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है. बता दें, ऐसा ही एक मामला हाल ही में कुछ दिन पूर्व दौसा जिले के बसवा थाने में दर्ज हुआ था, उस मामले का आरोपी भी राजस्थान पुलिस का एक कांस्टेबल था. दौसा जिले में अब तक पुलिस के ऊपर दुष्कर्म के दो मामले दर्ज हो चुके है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close