विज्ञापन

Pushkar Mela 2025: पुष्कर में देसी-विदेशी का 'दम', मटका रेस और म्यूजिकल चेयर ने लूटी महफिल

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में मटका रेस और म्यूजिकल चेयर में बांदरसिंदरी की आचुकी जाट ने विदेशी बालाओं को पछाड़कर जीता खिताब. देखिए कैसे देशी-विदेशी सैलानियों ने इस पारंपरिक राजस्थानी खेल में हिस्सा लिया.

Pushkar Mela 2025: पुष्कर में देसी-विदेशी का 'दम', मटका रेस और म्यूजिकल चेयर ने लूटी महफिल
पुष्कर मेला 2025: जब विदेशी बालाओं ने सिर पर मटकी रख लगाई दौड़
NDTV Reporter

Rajasthan News: पुष्कर का इंटरनेशनल मेला (Pushkar Mela) इस बार पूरे रंग में है. एक तरफ जहां भक्तजन पवित्र सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मेला मैदान में हो रही धमाकेदार प्रतियोगिताएं सबका मन मोह रही हैं. मंगलवार को हुई मटका रेस और म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिताओं में तो मानो देसी-विदेशी सैलानियों का जोश आसमान छू गया. मैदान में इतनी भीड़ थी कि तिल धरने की जगह नहीं. सबने मिलकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खूब तालियां बजाईं.

जब बांदरसिंदरी की जाट बेटी ने विदेशी बालाओं को पछाड़ा

सिर पर पानी से भरी मटकी (घड़ा) रखकर दौड़ना और वो भी विदेशी महिलाओं के साथ. इस रोमांचक रेस में कुल 13 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें 4 तो थीं विदेश से आईं बालाएं. पानी से भरे मटके लेकर जैसे ही ये दौड़ीं, माहौल गजब का बन गया. लेकिन राजस्थान की बेटी ने बाजी मार ली. बांदरसिंदरी गांव की आचुकी जाट ने सबको पछाड़ते हुए पहला नंबर हासिल किया. उसी गांव की मोना दूसरे और फ्रांस की कण्डितन तीसरे नंबर पर रहीं. प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. कुलदीप अग्रवाल ने कहा कि ये पारंपरिक रेस पुष्कर मेले की शान है.

मसूदा की अनिता कंवर का जलवा, दर्शक बोले- वाह!

पर्यटन विभाग ने जब म्यूजिकल चेयर रेस (Musical Chair) करवाई, तो और भी ज्यादा धूम मची. देशी धुनें बजते ही 26 प्रतिभागियों (6 विदेशी, 20 देशी) ने चेयर के चारों ओर चक्कर लगाना शुरू किया. दर्शकों का तो जैसे सैलाब उमड़ पड़ा. मसूदा (अजमेर) की अनिता कंवर ने चैंपियन बनकर ये रेस जीत ली. पुष्कर की दीपा नवल दूसरे और अमेरिका की मर्सियम तीसरे स्थान पर रहीं. जीतने वालों को विभाग की तरफ से इनाम मिला. सच में, पुष्कर मेले का यह नजारा उत्साह, रंग और संगीत से भरपूर है. इस बार का मेला तो यादगार बन गया.

ये भी पढ़ें:- "अंता विधानसभा उपचुनाव में 'धनबल' और 'जनबल' की लड़ाई", वसुंधरा राजे बोलीं- ये कर्जा मुझे चुकाना ही पड़ेगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close