विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

Rajasthan: रणथंभौर के बाघ-बाघिन राहुल गांधी पर मेहरबान, तीन दिन जमकर की बाघों की साइटिंग

Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर के निजी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जंगल सफारी के दौरान बाघों की अठखेलियां देखीं.

Rajasthan: रणथंभौर के बाघ-बाघिन राहुल गांधी पर मेहरबान, तीन दिन जमकर की बाघों की साइटिंग
बाघों की साइटिंग करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी
NDTV

Rahul Gandhi in Ranthambore:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर के निजी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जंगल सफारी के दौरान बाघों की अठखेलियां देखीं. इस दौरान रणथंभौर के बाघ और बाघिन भी राहुल गांधी पर मेहरबान रहे और उन्हें खूब बाघ देखने को मिले.

बाघिन सिद्धि के शावक की देखीं अठखेलियां 

राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह रणथंभौर के जोन नंबर तीन के गूलर वन क्षेत्र में बाघिन सिद्धि के शावक को देखा. शावक को देखकर वह काफी खुश नजर आए. वहीं गुरुवार शाम को ही उन्होंने रणथंभौर के जोन नंबर दो में बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखीं.

शावकों को शिकार का आनंद लेते हुए देखा

राहुल गांधी ने शिवराज एनीकट वन क्षेत्र में एक बाघिन और उसके शावकों को शिकार का आनंद लेते देखा. उन्होंने इसे अपने कैमरे में भी कैद किया. आज शुक्रवार को सुबह की पारी में राहुल गांधी ने रणथंभौर के जोन नंबर दो और तीन में टाइगर सफारी भी की. जहां उन्होंने जोन नंबर दो में रिद्धि और उसके शावकों को और जोन नंबर तीन में बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों को देखा. आज सुबह सफारी पर जाने से पहले उन्होंने रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार पर कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन मीणा के साथ फोटो भी खिंचवाई.

गुरुवार को  जयपुर पहुंचे थे राहुल गांधी 

राहुल गांधी गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे जयपुर पहुंचे थे और फिर जयपुर से वे सड़क मार्ग से रात करीब 10 बजे सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे जहां वे होटल शेर बाग में ठहरे हैं. गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है. राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी अक्सर अपने परिवार के साथ रणथंभौर घूमने सवाई माधोपुर आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: गेंहू की कटाई के वक्त थ्रेसर में गिरा किसान, टुकड़ों में निकला शरीर, एक रुमाल बना मौत की वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close