Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर राजस्थान की सियासत में हड़कंप मचाने वाले राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने आज कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चूरू लोकसभा सीट (Churu Lok Sabha Constituency) से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान विधायक नरेंद्र बुडानिया, मनोज मेघवाल, अनिल शर्मा, कृष्णा पुनिया व कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया मौके पर मौजूद रहे. नामांकन के बाद राहुल कस्वां ने एनडीटीवी के माइक पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'चूरू से कांग्रेस की जीत की शुरुआत होगी.'
राहुल कस्वां ने नामांकन के बाद विक्ट्री का निशान दिखाकर जीत का दावा किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'इंडिया गठबंधन की ओर से मुझे चूरू लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. आज मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. गांव देहात के अंदर लोगों में बहुत अच्छा उत्साह है. हम सभी चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं और उनके सामने अपनी बात रख रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि बहुत अच्छा हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस को हम चूरू से जीत दिलाने का काम करेंगे. हमने 10 सालों तक यहां पर विकास किया है और उन्हीं मुद्दों को लेकर एक बार फिर से हम जनता के बीच जा रहे हैं. इस दौरान कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसने का मौका भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, 'सामंतवादी सोच के लोग पार्टियों पर हावी हो गए हैं. इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देने का काम करेगी. चूरू जीत के साथ इस बार कांग्रेस का खाता खुलेगा. राजस्थान में इस बार कांग्रेस अच्छी सीटे जीतेगी. विकास के मुद्दे पर मैं इस बार चुनाव लड़ रहा हूं.
आज सभा के लिए हुए रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी को अपना नामांकन पत्र सौंपने के बाद राहुल कस्वां वहां से आम सभा के लिए रवाना हो गए. इस आम सभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जुली भी शिरकत करने वाले हैं. बताते चलें कि दो बार जीत हासिल करने वाले राहुल कस्वां का इस बार मुकाबला भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया से है. झाझडिया पहले ही अपना नामांकन कर चुके हैं. इस कारण ये अब हॉटसीट बन चुकी है, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं.
आज नामांकन का आखिरी दिन
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण के चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिर दिन है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.
LIVE TV