विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 18, 2023

राजस्थान में तेज बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव, यात्रा से पहले देख लें List

राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के रतलाम डिविजन के पांच ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. पश्चिम रेलवे में, बड़ौदा डिविजन में रेल पुल पर पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण दो ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है.

Read Time: 4 min
राजस्थान में तेज बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव, यात्रा से पहले देख लें List
जयपुर:

राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश रेल परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे में, रतलाम डिविजन के अमरगढ़-पंच पिपलिया सेक्शन में बाढ़ के कारण पांच ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. इन ट्रेनों में कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-भुज सुपरफास्ट, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस, इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट और पुणे-जयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. 

पश्चिम रेलवे में, बड़ौदा डिविजन में रेल पुल पर पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण दो ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. इन ट्रेनों में पुणे-जयपुर एक्सप्रेस और आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा शामिल हैं.

रतलाम डिविजन में इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

दिनांक 16 सितंबर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, असारवा होकर संचालित होगी.
दिनांक 16 सितंबर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित होगी.
दिनांक 17 सितंबर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित होगी.
दिनांक 17 सितंबर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, बेड़च, असारवा होकर संचालित होगी.
दिनांक 17 सितंबर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस पूर्व परिवर्तित मार्ग वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर के स्थान पर अब नए परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर संचालित होगी.
पश्चिम रेलवे

बड़ौदा डिविजन में रेल पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर

दिनांक 17 सितंबर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं नागदा होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 04167, आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा, को दिनांक 17.09.23 को आगरा कैंट से रवाना हुई है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर एवं अहमदाबाद संचालित की जाएगी.
आंशिक रद्द रेल सेवा बहाल:

गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा, जो दिनांक 16.07.23 को बीकानेर से रवाना हुई है, वह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी. पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस रेल सेवा को अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस के मध्य रद्द कर दिया गया था, किंतु अब यह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी.

रेलवे की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा 139 पर जानकारी प्राप्त करें.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में भारी बारिश से तबाही, मौसम विभाग ने आज इन 7 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close