विज्ञापन
Story ProgressBack

भरतपुर राजपरिवार विवाद में राजाराम मील की हुई एंट्री, कहा- 'पिता का आदर...', अनिरूद्ध सिंह ने कहा- 'मुझे इस आदमी पर...'

राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि महाराजा विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरूद्ध सिंह द्वारा भरतपुर राज परिवार का निकास करौली के यदुवंशी राजपूतों से बताना घोर निन्दनीय एवं सरासर गलत है. साथ ही उन्होंने पिता के साथ अमर्यादित व्यवहार करने पर अनिरूद्ध सिंह का सामाजिक बहिष्कार करने की भी बात कही है.

Read Time: 4 mins
भरतपुर राजपरिवार विवाद में राजाराम मील की हुई एंट्री, कहा- 'पिता का आदर...', अनिरूद्ध सिंह ने कहा- 'मुझे इस आदमी पर...'
फाइल फोटो

Bharatpur Royal Family Dispute: भरतपुर पूर्व राज परिवार के विवाद के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र और पत्नी ने प्रेंस कांफ्रेंस में कहा था कि भरतपुर राज परिवार का निकास करौली राज परिवार से हुआ है. कैला देवी माता हमारी कुल देवी हैं. ईष्ट भगवान गिर्राज जी महाराज हैं. इसको लेकर राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि 'राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराजा विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरूद्ध सिंह द्वारा भरतपुर राज परिवार का निकास करौली के यदुवंशी राजपूतों से बताना घोर निन्दनीय और सरासर गलत है.' इसके बाद अनिरुद्ध सिंह ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि राजपूत भाई-क्या कहते हैं? क्या मुझे इस आदमी को मानहानि का नोटिस भेजना चाहिए?

भरतपुर राजपरिवार बनाम करौली राजपरिवार

राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि इतिहासकार ‘‘ज्ञात वंश'' कुंवर रिसाल सिंह यादव, अंग्रेज लेखक इलियट भाग-3, कालिका रंजन कानूनगो के ‘‘हिस्ट्री ऑफ द जाट्स'', ‘‘भरतपुर का इतिहास'' के लेखक रामवीर सिंह वर्मा आदि गणमान्य ग्रन्थों के आधार पर श्रीकृष्ण से लेकर भरतपुर के अन्तिम नरेश तक भरतपुर राजपरिवार यदुवंशीय जाट क्षत्रिय है. यदुवंश की वंशावली से ज्ञात होता है कि तहनपाल के कई पुत्र थे, जिनमें ज्येष्ठ पुत्र धर्मपाल से करौली और उसके तीसरे पुत्र मदनपाल से भरतपुर जाट राजवंश के सिनसिनवार व सोगरिया परिवार निकले हैं. करौली का राजपरिवार जादोन राजपूत कहे जाते है और भरतपुर का राजपरिवार जाट. भरतपुर राजपरिवार का निकास करौली से नहीं है बल्कि करौली राजपरिवार का निकास भरतपुर के यदुवंशीय जाटों से है.

भरतपुर के महाराजा किशन सिंह ने अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा के सम्मेलन जो सन् 1925 ई0 में पुष्कर में हुआ था. शिलालेख में उनका नाम दर्ज है. इस सम्मेलन में महाराजा किशन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण देते हुये कहा कि ‘‘मैं भी राजस्थान का एक निवासी हूं. मेरा दृढ़ निश्चय है कि यदि हम योग्य हो तो कोई शक्ति संसार में ऐसी नहीं है जो हमारा अपमान कर सके. मुझे इस बात का भारी अभिमान है कि मेरा जन्म जाट जाति में हुआ है. हमारी जाति की शूरता के चरित्रों के इतिहास में पन्ने के पन्ने भरे पड़े है. मैं विश्वास करता हूँ कि शीघ्र ही हमारी जाट जाति की यश पताका संसार भर में फहराने लगेगी.'' 

भरतपुर राजवंश के महाराजा सूरजमल से लेकर अन्तिम शासक महाराजा वृजेन्द्र सिंह ने अनेक अवसरों पर कहा कि वे जाट है व 4 जनवरी 2023 को राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्रों में वक्तव्य जारी कर महाराजा विश्वेन्द्र सिंह ने पैधोर चामड़ मन्दिर पर आयोजित पंचायत में स्पष्ट कहा था कि उनके पूर्वज जाट थे, जाट है और जाट ही रहेंगे. इसी तरह 5 मार्च 2023 को जयपुर में आयोजित विशाल ‘‘जाट महाकुंभ'' में भी महाराजा विश्वेन्द्र सिंह पधारे और दमभरा भाषण दिया था.

ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत व अपने पूर्वजों के विरूद्ध अनिरूद्ध सिंह का आचरण मानसिक दिवालिया पन का प्रतीक है. अनिरुद्ध सिंह का आचरण भरतपुर के महान जाट शासकों की प्रतिष्ठा और ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत तो है ही उन्होंने अपने पिता जाट समाज के गौरव महाराजा विश्वेन्द्र सिंह के विरूद्ध भी घोर निन्दनीय व्यवहार किया है.   अनिरूद्ध सिंह के बयान से भारतवर्ष का जाट समाज आहत है व उनके कृत्य की घोर भर्त्सना करता है. मर्यादाहीन आचरण करने वाले अनिरूद्ध सिंह का सामाजिक बहिष्कार करे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने इसका पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि राजपूत भाई-क्या कहते हैं? क्या मुझे इस आदमी को मानहानि का नोटिस भेजना चाहिए?

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी, 4 जून के बाद सड़कों पर आएंगे कार्यकर्ता, जानें विरोध की वजह...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रेगिस्तानी जहाज ऊंट के नाम हुआ साल 2024, सयुंक्त राष्ट्र ने इस साल को अंतरराष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष घोषित किया
भरतपुर राजपरिवार विवाद में राजाराम मील की हुई एंट्री, कहा- 'पिता का आदर...', अनिरूद्ध सिंह ने कहा- 'मुझे इस आदमी पर...'
Churu robber bride absconds after 20 days of marriage family members shocked
Next Article
Rajasthan News: शादी के 20 दिन बाद ही दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, घर वालों के उड़ गए होश
Close
;