
Rajasthan News: राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसके चलते अब प्रदेश में चुरू जिले का सुजानगढ़ कुछ सालों में में चिकित्सा के क्षेत्र में सिरमौर बन जाएगा. सुजानगढ़ में आधुनिक चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए सुक्षेम फाउंडेशन ने 250 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की है. यह अस्पताल 57 बीघा भूमि पर बनाया जाएगा, जो न केवल सुजानगढ़, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी वरदान साबित होगा.
अस्पताल के निर्माण की योजना
सुक्षेम फाउंडेशन के अध्यक्ष के सी मालू ने बताया कि इस अस्पताल का निर्माण दो चरणों में होगा. प्रथम चरण में 200 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और द्वितीय चरण में 100 बेड और जोड़े जाएंगे. अस्पताल में नवीनतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिससे मरीजों को बेहतरीन और शीघ्र चिकित्सा सेवा मिलेगी.
14 अप्रैल को होगा भूमि पूजन और शिलान्यास
इस महत्वपूर्ण परियोजना की नींव 14 अप्रैल को रखी जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. राइजिंग राजस्थान 2024 के तहत राजस्थान सरकार और सुक्षेम फाउंडेशन के बीच पहले ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.
स्थानीय विधायक ने जताया आभार
विधायक मनोज मेघवाल ने इस पहल के लिए सुक्षेम फाउंडेशन और ट्रस्ट का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से स्थानीय लोगों को दूर-दराज के शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. जिससे समय और धन की बचत होगी. इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए धर्मशाला और गेस्ट हाउस भी बनाए जाएंगे.
चिकित्सा के क्षेत्र में नई उम्मीदें
यदि यह परियोजना समय पर पूरी हो जाती है, तो सुजानगढ़ चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल कर सकता है. यह कदम न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेगा, बल्कि क्षेत्र की प्रगति में भी योगदान देगा. सुक्षेम आरोग्य विहार, आने वाले समय में क्षेत्र के विकास का प्रतीक बन सकता है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: दौसा में परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट लेट हुई अभ्यर्थी तो नहीं मिला प्रवेश, गिड़गिड़ाती रही महिला