
Rajasthan Recruitment Exam: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के मौके पर रोडवेज की अव्यवस्था भी नजर आ रही है. परिवहन विभाग ने निशुल्क यात्रा की घोषणा तो कर दी, लेकिन अभ्यर्थियों को बसों में भेड़-बकरियों की तरह भरा जा रहा है. घंटों इंतजार के बाद अभ्यर्थियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है. चूरू जिले में सरदारशहर से बीकानेर जाने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसें लगाने का दावा किया जा रहा है, बावजूद इसके अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए बसों में खड़े होकर लंबा सफर करने मजबूर हैं.
अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले बसें काफी कम
दरअसल, अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है और रोडवेज प्रशासन के पास बसों की कमी है. अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से हमारे लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा तो कर दी जाती है, लेकिन यह यात्रा हमारे लिए परेशानी बनी हुई है. बसों में इतनी भीड़ है कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. कई घंटे बाद बस में चढ़ने की बारी आती है और हमें परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए खड़े होकर सफर तय करना पड़ता है.
रोडवेज प्रशासन का ये है दावा
यही नहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि बस में चढ़ते ही अंदर घुटन होने लगती है. सरदारशहर से बीकानेर तक 160 किमी के सफर में ढाई से 3 घंटे लगते हैं और इस दौरान घंटो सफर करना मुश्किल होता है. ऐसे में परेशानी यह भी है कि पीड़ादायक सफर के बाद एग्जाम पेपर कैसे दिया जाए?
रोडवेज प्रशासन के यातायात प्रबंधक नगेंद्रसिंह ने बताया कि हमारी ओर से बीकानेर के लिए कुल 17 अतिरिक्त बसें भेजी गई है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका हम ध्यान रख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः पहले शर्ट के बटन तोड़े, फिर एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थियों को मिली एंट्री, भर्ती परीक्षा से पहले दिखा ऐसा नजारा