
Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर के पास शनिवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार बारात में शामिल एक कार शनिवार रात हंसेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा एक पशु के अचानक वाहन के सामने आने के कारण हुआ.
कार से बारात जा रहे थे लोग
लूणकरणसर थाने के उपनिरीक्षक रामगोपाल ने बताया कि कार में सवार बाराती भोजासर छोटा गांव से लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे. हादसे में भगवानदास, विनोद, सुनील व कालू की मौत हो गई. चार अन्य घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.