विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

Rajasthan: किसानों की कर्ज माफी पर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा? सामने आया कृषि मंत्री का पहला बयान

किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, 'राजस्थान में सभी मंत्री एक साथ मिलकर काम करेंगे. इसी सोच के साथ ये टीम बनाई गई है और विभागों का बंटवारा किया गया है.'

Rajasthan: किसानों की कर्ज माफी पर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा? सामने आया कृषि मंत्री का पहला बयान
किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान में पहले नंबर पर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले सवाई माधोपुर से बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चार विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें कृषि और उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग (आपदा प्रबंधन), सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग और जन अभियोग निराकरण विभाग शामिल हैं.

किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रहण किया पदभार

राजस्थान में ईडी की एंट्री करवाने वाले मीणा को पहले गृह विभाग मिलने की चर्चा थी, लेकिन सीएम शर्मा ने वो विभाग अपने पास रख लिया. शायद इसीलिए जयपुर में कल बैठक के बाद किरोड़ी लाल मीणा मुंह पर उंगली रखकर बाहर निकले थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया. बहरहाल किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे कृषि और ग्रामीण विकास विभाग भी आवंटित किया गया है. मुझे किसानों और गांव में रहने का मौका मिलेगा. मैं मन लगाकर और परिश्रम करके लोगों की सेवा करूंगा.'

किसानों की कर्ज माफी पर भी दिया बयान

इस मौके पर जब कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से किसानों की कर्ज माफी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह सीएम के पैमाने का मुद्दा है. कृषि संबंधी सभी योजनाएं जो धीमी गति से लागू की जा रही थीं और कृषि बजट में बजट आवंटन की जांच की जाएगी और हम राज्य और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे कि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे.'

'जनता के बीच रहकर भलाई करता रहूंगा'

कृषि मंत्री ने आगे कहा, 'मैं भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत से प्रेरित होकर वर्ष 1978 से सड़कों पर उतर लोगों की भलाई के लिए प्रदर्शन कर रहा है. जनता के बीच रहना, जनता की समस्याओं का समाधान करना, लोकतांत्रिक तरह से आंदोलन करके सरकार के सामने जनता का पक्ष रखना और उनको मदद दिलाना, ये मेरे स्वभाव में है. अब क्योंकि मैं सरकार में हूं तो अब मुख्यमंत्री और कैबिनेट के साथियों के साथ मिलकर जनता की भलाई का कार्य करूंगा.'

ये भी पढ़ें:- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संभाला पदभार, टीचर्स के तबादलों पर बैन को लेकर दिया बड़ा बयान

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close