
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार देर शाम विशेष विमान से दिल्ली से जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्ष के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
विपक्ष के नेपाल जैसे हालात वाले बयान पर हमला
शेखावत ने विपक्ष के उस बयान पर कड़ा जवाब दिया जिसमें भारत में नेपाल जैसे हालात होने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि जिनकी नियत खराब होती है, उन्हें ही ऐसी स्थिति दिखती है. भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और आंतरिक सुरक्षा विश्व स्तर की है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग लोकतंत्र में गहरी आस्था रखते हैं. विपक्ष अपनी हार को छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जनता सब समझती है और सही समय पर जवाब देगी.
AI जनरेटेड वीडियो पर सख्त कार्रवाई की मांग
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ AI जनरेटेड वीडियो पर शेखावत ने नाराजगी जताई. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह के कृत्यों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
विधानसभा में कैमरे लगाने पर टिप्पणी
राजस्थान विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने के मुद्दे पर विपक्ष के नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर शेखावत ने कहा कि विपक्ष की नियत हमेशा संदिग्ध रही है. सुरक्षा के लिए तकनीकी व्यवस्थाएं गंभीरता से लागू की जानी चाहिए.
धर्मांतरण कानून का किया समर्थन
राजस्थान के धर्मांतरण कानून पर शेखावत ने कहा कि यह कानून जमीन पर लागू होने के बाद प्रभावी होगा. अन्य राज्य भी इसे देखकर अपने यहां ऐसे कानून लागू करेंगे.
बिहार चुनाव में विपक्ष की हार की भविष्यवाणी
बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन के जीत के दावे पर शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष हर चुनाव में बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन हार के बाद नए बहाने ढूंढता है. पहले EVM पर सवाल उठाए, फिर उपराष्ट्रपति चुनाव में बैलेट पर, अब बिहार में हार के बाद नया बहाना तलाशेंगे.
यह भी पढ़ें- नाग केसर: सिर्फ पुष्प नहीं, मुंहासे और दाग-धब्बों का रामबाण इलाज; जानें अनोखे फायदे