विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, कर सकती है ये महत्वपूर्ण घोषणाएं!

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने आज राजस्थान में अपना घोषणा पत्र लाएगी. इस घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों और स्वास्थ्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की संभावनाएं हैं.

Read Time: 3 min
Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, कर सकती है ये महत्वपूर्ण घोषणाएं!

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी घोषणा पत्र को कांग्रेस जन घोषणा पत्र 2 नाम दिया है. जारी घोषणा पत्र ने सभी वर्ग को टारगेट करने का प्रयास किया है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान कल्याण, रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और इनमें युवा, महिला, किसानों और श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की घोषणा पत्र की संभावित घोषणाएं

युवाओं के लिए

1. 10 लाख नए रोजगार सृजित कर सकती है
2. चार लाख नई सरकारी नौकरी को घोषणा कर सकती है
3. युवाओं को स्वरोजगार के अवसर की घोषणा कर सकती है.
4. युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का विस्तार को घोषणा कर सकती है.

महिलाओं के लिए

1. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा कर सकती है
2. परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी करने की घोषणा कर सकती है
3. महिला सुरक्षा के लिए प्रहरियों की नियुक्ति की घोषणा कर सकती है
4. महिलाओं के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा शुरू करने की घोषणा कर सकती है.

किसानों के लिए

1. एमएसपी हेतु कानून बनाया जाएगा.
2. दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा.
3. किसानों के लिए खेतों में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी.
4. किसानों के लिए कृषि उत्पादों के बाजार की व्यवस्था की जाएगी.

श्रमिकों के लिए

1. मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन की जाएगी.
2. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन की जाएगी.
3. श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की जाएगी.
4. श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का विस्तार किया जाएगा.

स्वास्थ्य के लिए

1. चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जाएगी.
2. नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल किया जाएगा.
3. सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
4. सभी परिवारों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.
5. कांग्रेस ने इन घोषणाओं को भारत के भविष्य के लिए एक नया दृष्टिकोण बताया है. पार्टी ने कहा है कि वह इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close