Rajasthan Assembly Election 2023: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केंद्र सरकार की हर योजना तेजी से लागू हो. उन्होंंने कहा, राजस्थान को दंगों, अपराधों व भ्रष्टाचार से मुक्त करो, कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है. जन कल्याण को लेकर जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है,वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.
प्रधानमंत्री सागवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कांंग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब भ्रष्टाचार की दुकान बंद होगी. बता दें, राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए दो दिन शेष है और आगामी 25 नवंबर को मतदान होंगे और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राजस्थान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई शीर्ष नेताओं की चुनावी सभा होने वाली हैं. इनमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज सिंह की चुनावी सभा शामिल है, जो राजस्थान में अलग-अगल सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को डूंगरपुर के अलावा भीलवाड़ा में एक रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-एक थप्पड़ के चलते पहले टिकट कटा अब पार्टी ने निष्कासित किया, जानिए क्या है पूरा मामला?