विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

Rajasthan Election 2023: एक थप्पड़ के चलते पहले टिकट कटा अब पार्टी ने निष्कासित किया, जानिए क्या है पूरा मामला?

गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रही कांता भील को कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का हवाला देकर उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 

Rajasthan Election 2023: एक थप्पड़ के चलते पहले टिकट कटा अब पार्टी ने निष्कासित किया, जानिए क्या है पूरा मामला?
कांता भील (फाइल फोटो)
Banswara:

Rajasthan Election 2023: 'इस थप्पड़ की गूंज सुनी तुमने, इस थप्पड़ की गूंज तुम्हें सुनाई देगी, पूरी ज़िंदगी सुनाई देगी.' कर्मा फिल्म का यह डायलॉग इन दिनों बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में चहुंओर गूंज रहा है. इस डायलॉग के गूंजने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है वह यह है कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कांता भील ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगने पर एक आवेदक को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद पहले तो उनका टिकट कटा और अब कांग्रेस ने उनको पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया के दौरान गढ़ी में कांता भील ने आवेदन जमा कराने आए एक आवेदक के साथ हुई झड़प के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था, जिसको लेकर कई दिन तक विवाद चलता रहा और उसके बाद यह माना जा रहा है कि गढ़ी क्षेत्र में कांता भील का विरोध होने और जीतने की संभावना कम होने के कारण कांग्रेस द्वारा कांता भील को टिकट नहीं दिया गया है.

गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रही कांता भील को कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का हवाला देकर उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 

टिकट नहीं मिलने के बाद से नाराज चल रही कांता भील कांग्रेस की किसी मीटिंग या अन्य गतिविधियों में शामिल होती नजर नहीं आई. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का हवाला देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व विधायक और गढ़ी प्रधान कांता भील को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है. खबर है अब उनकी प्रधानी भी जा सकती है.

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान से पहले मोदी और वसुंधरा एक मंच पर, सियासी गलियारों में अटकलें शुरू

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close