
राजस्थान में इस साल के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने- अपने हिसाब से इसकी तैयारियां कर रहे हैं. राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस फिर से अपनी सरकार रिपीट करवाने की जद्दोजहद में है. ऐसे में चुनावी रणनीति क्या हो, इसके लिए अहम बैठकें हो रही हैं .टिकट वितरण की रणनीति को लेकर मंथन हो रहा है.
इसी कड़ी में आज कांग्रेस चुनाव समिति की वॉर रूम में बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व पीसीसी चीफ़ सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई आला पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की. इस मीटिंग को लेकर कांग्रेस में काफी हलचल तेज है.
इस बार कांग्रेस द्वारा आंतरिक सर्वे करवाने की भी ख़बरें हैं. ताकि जिताऊ उम्मीदवारों की खोज की जा सके और टिकट वितरण के समय जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देने का फैसला लिया जाए. प्रदेश में टिकट वितरण का फैसला हाई कमान द्वारा ही किया जायेगा.
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाले मोहम्मद, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई आदि मौजूद रहें.