
Rajasthan News: राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने के आरोप लगाए, और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि, 'राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है. इस बार जनता जादूगरी दिखाएगी और कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी. 3 दिसंबर को सारे रिकॉर्ड तोड़कर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.'
अमित शाह ने कहा, 'मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है. राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है. हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है. राजस्थान ने हमेशा मोदी के साथ खड़ा रहकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है. 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में देकर राजस्थान की जनता ने हमेशा मोदी को अपना समर्थन दिया है.'
'महिला-दलित की स्थिति सबसे खराब'
केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीते 5 साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति का परिचय दिया है. इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है. 5 साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है. गहलोत सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति चरम सीमा पर है. 5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं. वोट बैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलाया, अलवर में शिवलिंग को ड्रिलिंग मशीन से तोड़ दिया, कठूमर में गौशाल पर बुलडोजर घुमा दिया, राजस्थान में ऐसे तुष्टीकरण के कई मामले देखने को मिले हैं. राजस्थान में पिछले 5 साल में 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुकदमे दर्ज हुए हैं. 35 हजार से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुईं, 15 हजार से ज्यादा कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुईं, प्रतिदिन 19 बलात्कार के मामले राजस्थान में सामने आए हैं.'
Union Home & Cooperation Minister Shri @AmitShah addresses a press conference in Jaipur, Rajasthan. #राजस्थान_में_कमल_खिलेगा https://t.co/GxSMKomANS
— BJP (@BJP4India) November 23, 2023
'गहलोत सरकार की पेट का पानी नहीं हिलता'
शाह ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'कांग्रेस की लाल डायरी भ्रष्टाचार का प्रतीक है. यहां कई सारे गबन के मामले हुए हैं. सचिवालय में 2 करोड़ 35 लाख और एक किलो सोना मिला है. इसके बावजूद गहलोत सरकार की पेट का पानी नहीं हिलता. राजस्थान में किसानों का हाल भी बेहाल है. 10 दिनों के अंदर कर्जमाफी का वादा कर सत्ता में आई गहलोत सरकार 5 साल में 5 प्रतिशत किसानों का भी कर्ज माफ नहीं किया. भर्तियों में पेपर लीक के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजस्थान में 15 से अधिक मामले पेपर लीक के आए हैं, ऐसा देश में कहीं नहीं हुआ है. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जनता जादूगर बनकर कांग्रेस सरकार को गायब कर देने वाली है और 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है. आज मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता एकजुट होकर भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के लिए खड़ी है. 3 दिसंबर को, यहां सारे रिकॉर्ड तोड़कर भाजपा की सरकार बनने जा रही है.'
'गुजराती' वाले बयान पर किया पलटवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम अशोक गहलोत के 'गुजराती' वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'एक भी प्रत्याशी गुजराती नहीं है. राजस्थान की सभी सीटों पर राजस्थान के ही धरती के पुत्र और बेटियां चुनाव लड़ रही हैं. जब जब पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कांग्रेस ने किया है, देश की जनता ने कोई भी राज्य हो इसका जवाब दिया है. मुझे भरोसा है कि मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग जो राजस्थान में किया गया है, मतदान में राजस्थान की जनता इसका जरूर जवाब देगी.' दरअसल, गहलोत ने कुछ घंटे पहले प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा था कि राजस्थानवासियों एक गुजराती यहां वोट मांग रहा है तो मैं कहां जाऊं. गुजराती यहां आकर मारवाड़ी को हराना चाहते हैं. अब फैसला आपको करना है.'