Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में जब से भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, तभी से पार्टी कार्यकर्ता विरोध पर उतर आए हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने काबिल लोगों को नजरअंदाज करते हुए उन बागी नेताओं को टिकट दे दिए हैं, जिनकी वजह से बीजेपी को कभी हार का सामना करना पड़ा था. अपनी इसी बात का विरोध जताने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता अब राजस्थान के कई जिलों से जयपुर पहुंचने लगे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया के सामने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए बड़ा दावा भी किया है.
गुरुवार देर रात सीपी जोशी ने कहा, 'पार्टी में संसदीय बोर्ड है और सभी फैसले सबकी राय से लिए जाते हैं. लिस्ट जारी होने के बाद लोगों को भरोसा है कि कमल खिलेगा 2023. हमें पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता 25 नवंबर को कमल को जिताने वाली है.' इस दौरान जोशी कांग्रेस पर हमले का मौका भी नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मान लिया है कि वे राजस्थान में जीतने वाले नहीं हैं. उनके नेता और विधायक भी मान रहे हैं कि घोषणा पत्र में किए गए वादे अधूरे हैं. लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही जिताना है.'
#WATCH | Jaipur: On upcoming assembly elections, Rajasthan BJP Chief CP Joshi says, "There is a parliamentary board in the party and all decisions are taken with everyone's opinion... After the list was released, people have a trust that the lotus will bloom in 2023... Congress… pic.twitter.com/RgLFPsql67
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 13, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'यह स्वाभाविक है कि बहुत से लोग महत्वाकांक्षी होते हैं और कुछ के मन में भावनाएं होती हैं, लेकिन सभी परिवार के सदस्य हैं. भाजपा में कमल का निशान हमारा उम्मीदवार है. हम कमल के निशान के साथ विचारधारा लेकर चलते हैं. सांसद भी एक पार्टी कार्यकर्ता हैं, वह उसी क्षेत्र के निवासी हैं और वह कोई बाहर से नहीं हैं. कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं किया और धरातल पर कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पहले ही बोर्डों में नियुक्तियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी थी. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.'