गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कि मतदाता राजस्थान में इतिहास रचने के लिए मतदान करेंगे. बता दें, राजस्थान में आज 199 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है और लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है, मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंचे रहें हैं, जहां मतदाताओ की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा, भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है और इस बार लोग कांग्रेस सरकार के पांच साल के शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए वोट करेंगे.
गौरतलब है राज्य की सुबह 7 बजे 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया और सुबह नौ बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव आयोग को 1 सीट चुनाव स्थगित करना पड़ा, जिससे 200 सीटों के बजाय 199 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है.
लाइव अपवेडट के लिए पढ़ें-Rajasthan Voting LIVE: बालोतरा में 'फर्जी मतदान' को लेकर दो पक्षों का जोरदार हंगामा, भारी पुलिस जाप्ता तैनात