
Rajasthan vidhan sabha: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज (20) सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. इस दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और विधायी कार्यों पर फोकस रहेगा. सदन में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) से जुड़े विभागों के विषयों पर भी सवाल-जवाब होंगे. राजस्थान के विश्वविद्यालयों की विधियां (संशोधन) विधेयक, 2025 आज सदन में चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) विधेयक को सदन में पेश करेंगे और इसे पारित करने का प्रस्ताव रखेंगे. वहीं, विधायक कैलाश वर्मा सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परिलाभ भुगतान में देरी के मुद्दे पर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
खाद्य सामग्री में मिलावट और पेयजल आपूर्ति पर भी होगी चर्चा
प्रदेश में खाद्य सामग्री में मिलावट से बीमारियों की समस्या पर विधायक भागचंद टांकड़ा और रतनगढ़ में आवासीय भूमि के नियमन के मुद्दे पर विधायक पूसाराम गोदारा भी ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके साथ ही सदन में पेयजल आपूर्ति और खेल सुविधाओं से जुड़ी याचिकाएं लगाई जाएंगी. विधायक रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा क्षेत्र के पाबूपुरा गांव के किसानों को मुआवजा दिलाने की याचिका का मुद्दा उठाएंगे. जबकि विधायक रफीक खान आगरा रोड़ स्थित प्रेम नगर पुलिया पर नवीन पुलिया निर्माण की मांग उठाएंगे.
सदन में इन विधायकों की मांगों पर भी होगी चर्चा
- अर्जुन लाल जीनगर- कपासन में पेयजल टंकियों के पुनर्निर्माण की मांग
- गुरुवीर सिंह – लालगढ़ जाटान में हैंडबॉल एकेडमी पुनःस्थापित करने, पुलिया निर्माण और सीवरेज लाइन की मांग
- शोभारानी कुशवाहा- धौलपुर शहर में वर्षा जल निकासी परियोजना
- मनीष यादव – शाहपुरा के उप जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति की मांग
- डॉ. प्रियंका चौधरी – बाड़मेर के महावीर नगर चौकी को थाना में क्रमोन्नत करने की मांग
- डॉ. ऋतु बनावत – बयाना के घाटोली से यूपी बॉर्डर तक सड़क निर्माण
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.