
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल में हंगामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जूली सिर्फ नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि डिप्टी स्पीकर भी बनना चाहते हैं.
"पद का सम्मान करना चाहिए"
राज्यवर्धन सिंह ने सदन में कहा कि पूरे सत्र में प्रश्नकाल की व्यवस्था स्पष्ट थी. हर विधायक को अपने सवाल के बाद दो पूरक प्रश्न पूछने का अवसर दिया गया. किसी अन्य सदस्य को अतिरिक्त प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं थी. लेकिन विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष को हर बार सेकेंडरी प्रश्न पूछने दिया गया. एक प्रश्न पर चार-चार पूरक प्रश्न आ रहे थे. नेता प्रतिपक्ष को अपने पद और व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए.
"कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है"
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है, हंगामा करके सदन की कार्यवाही से भागना चाहती है. तीन बार निवेदन किया, लेकिन कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. उनका आचरण अनुचित है, वे न तो आसन की व्यवस्था मानते हैं और न ही नियमों का पालन करते हैं.
टीकाराम जूली को स्पीकर ने टोका
सदन में बार-बार प्रश्न पूछने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जूली को टोका और कहा हर प्रश्न में आप खड़े नहीं हो सकते. सुबह से आप 6 प्रश्न कर चुके हैं, जो आपके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भी नहीं थे. इस पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंंह राठौड़ ने तंज कसा.
यह भी पढ़ें: सदन में फसल बीमा योजना का उठा मुद्दा तो मंत्री ने बताया बीमा क्लेम के लिए कैसे करना होगा आवेदन