 
                                            Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) की पत्नी इंद्रा देवी (Indra Devi) की तबीयत बुधवार सुबह अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) ले जाया गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उनकी शुरुआती जांच की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें तुरंत इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट कर दिया गया है.
देवनानी भी SMS अस्पताल में मौजूद
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी इस वक्त SMS अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टरों से उनकी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं. देवनानी के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही कई बड़े नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का अस्पताल में आना-जाना शुरू हो गया है. अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन डॉक्टर पूरी तरह से उनकी निगरानी कर रहे हैं.
घर पर अचेत अवस्था में मिली थीं इंद्रा देवी
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो इंद्रा देवी अचेत अवस्था में मिली थीं, जिसके बाद उन्हें SMS अस्पताल लाया गया था. फिलहाल अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी के निर्देशन में विशेष मेडिकल बोर्ड गठित किया जा रहा है, जो इंद्रा देवी की निगरानी और इलाज की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा.
एक साल पहले भी बिगड़ी थी तबीयत
लगभग एक वर्ष पहले भी इंद्रा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस समय भी उन्हें कुछ दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. परिजनों ने बताया कि तब वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो गई थीं, लेकिन इस बार स्थिति अधिक नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पूरे परिवार सहित देवनानी समर्थक और शहरवासी इंद्रा देवी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- बारिश ने कर दिया कमाल! कोटा का AQI धड़ाम, जानिए आपके शहर की हवा कैसी?
यह VIDEO भी देखें
