![राजस्थान में दलित छात्र के साथ फिर दिखी शिक्षक की दरिंदगी, पानी-पीने की बात पर सड़क पर पटक-पटक कर पीटा राजस्थान में दलित छात्र के साथ फिर दिखी शिक्षक की दरिंदगी, पानी-पीने की बात पर सड़क पर पटक-पटक कर पीटा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/jqc72sdo_baran_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में एक टीचर की स्टूडेंट के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. जिसमें जिले के कवाई क्षेत्र में बनी हुई पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शारिरिक शिक्षक पानी पीने पर एक दलित छात्र को बेरहमी से पीटा. वहीं घायल स्टूडेंट का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
विद्यालय में तैनात शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल ने 15 वर्षीय छात्र सुनील पुत्र भूरालाल निवासी आमापुरा को नीचे गिरा के लात घूसों से पीटा. वहीं इस मामले में टीचर के खिलाफ विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं है और पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
पानी पीने के की बात पर कर दी पिटाई
जानकारी के अनुसार, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र सुनिल मीणा की विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ने उस समय पिटाई कर दी जब छात्र सुनिल मीणा पानी पीने जा रहा था. बताया जा रहा है कि सुनील जब शनिवार को स्कूल पहुंचा तो, वहां उसे प्यास लगने पर वह पानी पीने जाने लगा.
घायल छात्र का अस्पताल में इलाज
जिसके बाद शारिरिक शिक्षक रवि बिंदल ने उसे पानी पीने जाते देखा तो वह आग बबुला हो गया और उसने आव देखा ना ताव और हाथ- पैरों से ताबड़तोड़ छात्र की पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद छात्र सुनिल घायल हो गया. जिसमें घायल होने पर छात्र के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर छात्र के परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना के बाद परिजनों ने कवाई सालपुरा थाना में इस मामले की सूचना दी है.
सड़क पर गिरा का लात-घूसों से पीटा
वहीं इस घटना के बारे में छात्र सुनिल ने बताया कि वो प्रार्थना के समय पानी पीने जा रहा था कि शारीरिक शिक्षक ने उसे स्कूल के सामने सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से मारपीट कर दी. छात्र के पिता ने बताया की कवाई सालपुरा से उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल आये हैं. बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है. जिसमें उसके साथ रोड़ पर गिरा कर लातों से मारपीट की है.
यह भी पढ़ें- अलवर में शख्स को गड़ा धन निकालने का लालच पड़ा भारी, गंवाए 31 लाख रुपये, मिला मिट्टी से भरा घड़ा