विज्ञापन

Rajasthan: बिजली चोरी करने पर रोका तो टूट पड़ा पड़ोसी परिवार, 15 लोगों ने किया हमला; रिपोर्ट पर जान से मारने की धमकी

राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सांतरूक में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जंपर डालने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. 15 लोगों के हमले में पांच लोग घायल हो गए.

Rajasthan: बिजली चोरी करने पर रोका तो टूट पड़ा पड़ोसी परिवार, 15 लोगों ने किया हमला; रिपोर्ट पर जान से मारने की धमकी
भरतपुर में परिवार पर हुआ जानलेवा हमला.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सांतरूक में गुरुवार शाम एक साधारण बात ने बड़ा हिंसक रूप ले लिया. गांव में रहने वाले एक परिवार ने पड़ोसी को जंपर डालने (बिजली चोरी करने) से मना किया. इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो कुछ ही देर में गंभीर हमले में बदल गई.

लाइट ठीक करते समय हुआ झगड़ा

पीड़ित हरवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उनका भतीजा युवराज सिंह घर के बाहर लट्टे पर लगी लाइट को ठीक कर रहा था. उसी समय पड़ोसी वीरेन्द्र सिंह पुत्र घुटमल वहां जंपर डाल रहा था. युवराज ने उसे जंपर डालने से मना किया लेकिन वह नहीं माना. इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

15 लोगों ने किया सामूहिक हमला

कहासुनी के बाद वीरेन्द्र सिंह ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया. इसके बाद वीरेन्द्र जोगेन्द्र विनोद जगदीश मंजय अकित अनुज भम्पन घुटमल भगवान मिह मोनू आगय अनूप और अन्य लोग लाठी फरसा बल्लम फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर युवराज के घर पहुंच गए. सभी ने मिलकर युवराज के परिवार पर हमला कर दिया.

पांच लोग घायल अस्पताल में भर्ती

हमले में युवराज सिंह धीरज वर्षा हरवीर मिह और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि वीरेन्द्र ने वर्षा के पैरों पर लाठी से कई वार किए जिससे उसके पैर में गहरी चोट आई है. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल भरतपुर ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमला करने वाले जाते समय धमकी देकर गए कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो सभी को जान से मार देंगे. इसके बावजूद पीड़ित परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए कुम्हेर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

कुम्हेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'लड़कियां ही नहीं चार-चार बच्चों की मां भी भाग रही है', पक्ष-विपक्ष करें विचार; विधानसभा में गूंजा मुद्दा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close