विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

Rajasthan: जलती चिता के पास मुर्गे की बलि, नींबू काटकर कर रहे थे तांत्रिक क्रिया; तभी...

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में चार तांत्रिक श्मशान घाट पहुंचे. जलती चिता पर तंत्र क्रिया करने लगे, फिर जो हुआ उसे जानकर आप हैरान हो जांएगे. जानिए क्या है पूरा मामला. 

Rajasthan: जलती चिता के पास मुर्गे की बलि, नींबू काटकर कर रहे थे तांत्रिक क्रिया; तभी...
भरतपुर में जलती चिता के पास मुर्गा काटकर तांत्रिक क्रिया करने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण.

Rajasthan: रूपवास थाना क्षेत्र के एक श्मशान घाट पर 4 तांत्रिक जलती चिता के साथ तंत्र साधना कर रहे थे. एक व्यक्ति ने जब ये नजारा देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. वह चिता के पास पहुंचा तो चार तांत्रिक तंत्र साधना कर रहे थे. उसने टोका तो तांत्रिकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, उसने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए. तांत्रिक वहां से भागने लगे तो ग्रामीणों ने एक तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जलती चिता पर चार तांत्रिक करने लगे तांत्रिक क्रिया 

रूपवास थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में सुंदर की मौत हो गई थी. सुंदर के भाई लक्ष्मण ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार पहाड़पुर गांव के श्मशान घाट पर किया. अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीण अपने घर लौट आए. श्मशान घाट के पास एक पेड़ के नीचे मृतक का साला कैलाशी बैठा हुआ था, तभी उसने देखा कि चार लोग जलती चिता के साथ कुछ हरकत कर रहे हैं, यह देखकर वह चिता के पास पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

टोकने पर तांत्रिकों ने चाकू से कर दिया हमला 

चिता के पास चार तांत्रिक मुर्गे की बलि देकर, नींबू काटकर और अगरबत्ती जलाकर तंत्र साधना कर रहे थे. उसने तांत्रिकों को टोका तो तांत्रिकों ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. कैलाशी ने  शोर मचा दिया. श्मशान घाट के आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आवाज सुनकर दौड़े आए. उन्होंने हमला कर रहे तांत्रिकों का पीछा किया. भागते हुए एक तांत्रिक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तांत्रिक को पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस ने एक तांत्रिक को हिरासत में लिया 

हेड कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने श्मशान घाट में चिता के साथ तंत्र साधना कर रहे एक तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.ग्रामीणों ने गांव खानुआ निवासी भिक्को और अरुण के साथ अन्य दो तांत्रिकों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close