Rajasthan: रूपवास थाना क्षेत्र के एक श्मशान घाट पर 4 तांत्रिक जलती चिता के साथ तंत्र साधना कर रहे थे. एक व्यक्ति ने जब ये नजारा देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. वह चिता के पास पहुंचा तो चार तांत्रिक तंत्र साधना कर रहे थे. उसने टोका तो तांत्रिकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, उसने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए. तांत्रिक वहां से भागने लगे तो ग्रामीणों ने एक तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जलती चिता पर चार तांत्रिक करने लगे तांत्रिक क्रिया
रूपवास थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में सुंदर की मौत हो गई थी. सुंदर के भाई लक्ष्मण ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार पहाड़पुर गांव के श्मशान घाट पर किया. अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीण अपने घर लौट आए. श्मशान घाट के पास एक पेड़ के नीचे मृतक का साला कैलाशी बैठा हुआ था, तभी उसने देखा कि चार लोग जलती चिता के साथ कुछ हरकत कर रहे हैं, यह देखकर वह चिता के पास पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
टोकने पर तांत्रिकों ने चाकू से कर दिया हमला
चिता के पास चार तांत्रिक मुर्गे की बलि देकर, नींबू काटकर और अगरबत्ती जलाकर तंत्र साधना कर रहे थे. उसने तांत्रिकों को टोका तो तांत्रिकों ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. कैलाशी ने शोर मचा दिया. श्मशान घाट के आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आवाज सुनकर दौड़े आए. उन्होंने हमला कर रहे तांत्रिकों का पीछा किया. भागते हुए एक तांत्रिक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तांत्रिक को पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस ने एक तांत्रिक को हिरासत में लिया
हेड कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने श्मशान घाट में चिता के साथ तंत्र साधना कर रहे एक तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.ग्रामीणों ने गांव खानुआ निवासी भिक्को और अरुण के साथ अन्य दो तांत्रिकों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.