विज्ञापन

राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गलती, पेपर में PoK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा

कॉपियों की चेकिंग के समय जब उसे गौर से देखा गया तो नक्शे में एक तरफ पाक अधिकृत कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है, वहीं लद्दाख़ के एक इलाक़े अक्साई चिन को चाइना में दिखाया गया है.

राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गलती, पेपर में PoK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 12वीं के राजनीति विज्ञान पेपर में दर्शाया गलत नक्शा

Rajasthan Board Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान बड़ी गलती सामने आई है. 12वीं के राजनीति विज्ञान की परीक्षा में वर्ल्ड के पॉलिटिकल मैप से जुड़े सवाल में गलत तरीके से भारत के नक्शे को दर्शाया गया है. पेपर में प्रकाशित नक़्शे में पीओके को पाकिस्तान में और लद्दाख़ के अक्साई चिन को चीन के हिस्से में दिखाया गया है. कॉपियां चेक करते समय ये बड़ी गलती पकड़ में आई है. शिक्षकों ने भारत के नक्शे से जुड़ी इस गलती को टेक्निकल मिस्टेक करार दिया है. 12वीं का पॉलिटिकल साइंस का पेपर 28 मार्च को हुआ था.

कॉपियों की चेकिंग के समय गलती पकड़ी

राजनीति विज्ञान के पेपर में दुनियां के नक़्शे से सम्बन्धित सवाल में भारत, म्यामांर, जापान और फ्रांस को अंकित करने के लिए नक्शा दर्शाया गया था. कॉपियों की चेकिंग के समय जब उसे गौर से देखा गया तो नक्शे में एक तरफ पाक अधिकृत कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है, वहीं लद्दाख़ के एक इलाक़े अक्साई चिन को चाइना में दिखाया गया है. परीक्षा होने के बाद जब एग्ज़ामिनर्स पास कॉपियां आईं चेक होने लगीं तो ये गलती सामने आई.

टीचर्स का कहना है कि पेपर में दर्शाया गया नक़्शा तकनीकी रूप से ग़लत है और ऐसा लगता है कि पेपर तैयार करते समय इसे इन्टरनेट से बिना जाँच-पड़ताल किये उठा लिया और प्रिंट होने के लिए भेज दिया गया. जबकि हर किताब और बाज़ार में मिलने वाले नक़्शों में इन दोनों इलाक़ों को भारत का ही अभिन्न अंग दर्शाया जाता है. ये गलती परीक्षा के दौरान इसलिए पकड़ में नहीं आई, क्योंकि पीओके से सम्बन्धित सवाल पेपर में नहीं था. जब कॉपियां जांची जाने लगी तब परीक्षकों की नज़र इस पर पड़ी.

टीचर्स बोले- तकनीकी रूप से गलत 

इस पेपर में दुनियां के नक़्शे से सम्बन्धित चार अंकों का सवाल स्टूडेन्ट्स से पूछा गया था. जिसमें भारत, म्यामांर, जापान और फ़्रांस को अंकित करना था. जबकि दूसरे सवाल में बताना था कि चीन, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे और जर्मनी कहाँ पर हैं. बीकानेर के जलालसर में भूगोल विषय के लेक्चरर प्रदीप यादव का कहना है कि पेपर में दर्शाया गया नक़्शा तकनीकी रूप से बिल्कुल ग़लत है और इसकी जांच होनी चाहिए.

प्रदीप यादव ने कहा कि इसमें सबसे पहली ग़लती पेपर सेटर की है. जिसने भी पेपर सेट किया उसने गम्भीरता नहीं दिखाई. दूसरी गलती बोर्ड अधिकारियों की है, जिन्होंने पेपर सेटर द्वारा बनाए गए प्रश्न पत्र को बिना चेक किए ही छपने भेज दिया. देश के नक्शे का ग़लत प्रकाशन देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक कर रहे स्टूडेंट्स! तस्वीर सामने आते ही मचा हड़कंप, RBSE को भेजी गई शिकायत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close