RBSE 12th Commerce Board Exam 2026: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 4 मार्च को धुलंडी पर्व के दिन कक्षा 12वीं (कॉमर्स विषय) की परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्णय का संयुक्त अभिभावक संघ ने कड़ा विरोध जताया है. संघ ने इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष को पत्र लिखकर परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर किसी अन्य उपयुक्त तिथि पर पुनर्निर्धारित करने की मांग की है.
संयुक्त अभिभावक संघ का कहना है कि धुलंडी (होली) राजस्थान सहित पूरे देश में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला एक प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक पर्व है. इस दिन सार्वजनिक अवकाश जैसा वातावरण रहता है, यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है तथा सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ भी रहती हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन और मानसिक एकाग्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. इस दिन परीक्षा आयोजित करना छात्रहित के विरुद्ध है और हजारों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए अनावश्यक मानसिक तनाव पैदा होगा.
पर्व के दिन परीक्षा आयोजित करना पूर्णतः अव्यवहारिक
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा ''धुलंडी जैसे बड़े सामाजिक पर्व के दिन परीक्षा आयोजित करना पूर्णतः अव्यवहारिक और असंवेदनशील निर्णय है. यह विद्यार्थियों की सुरक्षा, समान अवसर तथा मानसिक संतुलन के सिद्धांतों के विपरीत है. बोर्ड को चाहिए कि वह 4 मार्च की 12वीं कक्षा (कॉमर्स) की परीक्षा को तत्काल स्थगित कर वैकल्पिक तिथि घोषित करे.''
सीबीएसई बोर्ड ने भी किया कार्यक्रम में बदलाव
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने भी 4 मार्च को निर्धारित परीक्षा को धुलंडी पर्व को देखते हुए बदलकर नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. संयुक्त अभिभावक संघ का कहना है कि RBSE बोर्ड को भी महत्वपूर्ण सामाजिक पर्व का सम्मान करते हुए तुरंत परीक्षा तिथि में बदलाव कर छात्रों और अभिभावकों को राहत प्रदान करनी चाहिए. साथ ही भविष्य में परीक्षा तिथियाँ तय करते समय धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पर्वों को ध्यान में रखते हुए छात्रहित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में बवाल: मारपीट के बाद युवक की मौत से भड़का गुस्सा, कन्नौज छावनी में तब्दील, बाजार बंद!