KG To PG Free Education: राजस्थान की भजन लाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरूवार को बीजेपी सरकार का पहला लेखानुदान (बजट) पेश किया. वित्त मंत्री ने गरीबों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का बड़ा किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राजस्थान में KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा सिर्फ वंचित वर्गों को ही मिलेगी.
गौरतलब है वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में अपने पहले बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए. इनमें प्रदेश में 70, 000 भर्तियों का ऐलान, किसानों को ब्याज मुक्त 1 लाख तक ऋण, 5 लाख घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख घरों में तक सौर ऊर्जा से रोशन करने, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए वार्षिक 1400 करोड़ का प्रावधान प्रमुख है.
हालांकि बजट भाषण के दौरान नेता पक्ष और सत्ता पक्ष के बीच थोड़ी बहुत नोक-झोंक भी देखी गई और सदन में बैठे सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष को लगभग डांटते हुए कहा कि एक महिला वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रही है, आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली से मिला हुआ भाषण पढ़ें.