
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच आज (27 फरवरी) की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. लेकिन , कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, चिकित्सा, संसदीय कार्य और वन विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इसके अलावा, नियम समिति का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा जाएगा. जिसे सदस्य दीप्ति किरण माहेश्वरी पेश करेंगी. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को बजट पर बहस का आखिरी दिन है. सरकार की ओर से बजट बहस पर जवाब पेश किया जाएगा.
समितियों के गठन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा
सदन में चार वित्तीय समितियों के गठन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. 1. जन लेखा समिति, 2. प्राक्कलन समिति (क), 3. प्राक्कलन समिति (ख), 4. राजकीय उपक्रम समितियों के गठन का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव के जरिए दिया जाएगा. प्रत्येक समिति में अधिकतम 15 सदस्य होंगे.
डोटासरा बोले- हम चाहते हैं सदन चले
गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार (26 फरवरी) को कहा, "हम चाहते हैं कि सदन शांति से चले अैर आम जनता के मुद्दों पर बात हो. लेकिन, सरकार जानती है कि अगर सदन चला तो सरकार के कामों की हकीकत सामने आ जाएगी." उन्होंने कहा, "मंत्री ने जो बयान दिया, उसे रिकॉर्ड से बाहर नहीं हटाया गया है. साथ ही उनके मंत्री माफी भी नहीं मांगी. जबकि, विपक्ष के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. फिर भी हम चाहते हैं कि सदन चले. अगर सरकार की ओर से वार्ता के प्रयास किए जाएंगे तो हमारे भी द्वार खुले हैं. हमारे नेता प्रतिपक्ष जो आदेश देंगे पूरा विपक्ष उसे मनेगा."
"सरकार के अंदर ही खेमेबाजी है"
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के अंदर ही खेमेबाजी है. सरकार के मंत्री कोई काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अगर सदन चलेगा तो उनकी हकीकत सामने आ जाएगी, इसलिए सरकार के मंत्री नहीं चाहते हैं कि सदन किसी भी हाल में चले और उनसे सवाल किए जाएं."
माफी मांगने और निलंबन रद्द करने पर अड़े
राजस्थान विधानसभा में सत्र के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने बेल में जाकर नारेबाजी करने लगे. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. कांग्रेस विधायक माफी मांगने और निलंबन वापस लेने की बात पर अड़े हुए हैं.
स्पीकर देवनानी हो गए थे भावुक
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी और उनके व्यवहार को लेकर मंगलवार (25 फरवरी) को भी खूब हंगामा देखने को मिला. डोटासरा के व्यवहार से स्पीकर देवनानी सदन में बोलते-बोलते भावुक हो गए थे.
यह भी पढ़ें: रीट परीक्षा की आज से शुरुआत, पहली पारी में एग्जाम देंगे 87 हजार उम्मीदवार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम