विज्ञापन

"सदन में हैं जग्‍गा जासूस", कांग्रेस व‍िधायकों ने कैप लगाकर व‍िधानसभा के बाहर क‍िया प्रदर्शन

कांग्रेस के व‍िधायक 'जग्‍गा जासूस' का स्‍टीकर लगी टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे. नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली सह‍ित कई व‍िधायकों ने प्रदर्शन किया.

"सदन में हैं जग्‍गा जासूस", कांग्रेस व‍िधायकों ने कैप लगाकर व‍िधानसभा के बाहर क‍िया प्रदर्शन
कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया.

विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के खिलाफ कांग्रेस के व‍िधायकों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कैमरा को जग्गा जासूस बताया. सदन में लगे सीसीटीवी कैमरों को हटाने की मांग की. साफा पहनने वाले विधायकों के साफे पर 'जग्गा जासूस' लिखा सीसीटीवी कैमरे का स्टीकर लगा है. जमकर नारेबाजी की. नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया क‍ि व‍िपक्ष के व‍िधायकों पर नजर रखने के ल‍िए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

"जासूसी का नेटवर्क चला रहे"

टीकाराम जूली ने कहा जग्गा जासूस बहुत ही मशहूर जासूस रहा है, जिसके किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हुए हैं. वैसी ही जासूसी यहां की सरकार करवा रही है. भजनलाल जी तो विधायक दल की बैठक में कहकर गए हैं कि मुझे पता है कौन क्या कर रहा है. यहां तक कि मंत्रियों से भी कहा है कि आपके ड्राइवर भी जासूसी कर रहे हैं, इसका मतलब ये ड्राइवरों के भी फोन टैप कर रहे हैं. ये सब अखबार में आया है. ये भी निजता का उल्लंघन है, पूरे कुएं में भांग घुली हुई है. ये सब मिलकर जासूसी का नेटवर्क चला रहे हैं.

कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया.

सदन में हुआ था हंगामा 

नेता प्रत‍िपक्ष ने मंगलवार (9 स‍ितंबर) को सदन की कार्यवाही के दौरान सदन में हंगामा क‍िया. उन्होंने सदन में सीसीटीवी कैमरा लगाकर व‍िपक्ष के विधायकों पर निगरानी करने का सत्‍ता पक्ष पर आरोप लगाया. उन्होंने से न‍िजता का हनन बताते हुए हटाने की मांग की. उन्होंने कहा क‍ि जब कार्यवाही का सीधा प्रसारण हो रहा तो सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत नहीं है.

किस फंड से लगे कैमरे 

टीकाराम जूली ने कहा, "व‍िधानसभा में पहले से कैमरे लगे हैं तो फ‍िर हमारे ऊपर कैमरे अलग से लगाने की क्‍या जरूरत है. स‍िर्फ व‍िपक्ष को टारगेट कर कैमरा लगाना और उनका न‍िजी उपयोग करना गलत है. इधर वाले कैमरे भी हमारे ऊपर हैं, और उधर वाले कैमरे भी हमारे ऊपर हैं." जूली ने सवाल पूछा क‍ि इन कैमरों को क‍िस फंड से लगाया गया है. कैमरे लगे हैं तो इनकी र‍िकॉर्ड‍िंग को भी यूट्यूब पर लाइव करना चाह‍िए.

"हर एक चीज पर आप नजर रखेंगे"

टीकाराम जूली ने कहा, "आप हमारी हर गत‍िव‍िध‍ि पर नजर रखेंगे, सदन नहीं चलता को हम क‍ि क‍िससे म‍िलते हैं और बात करते हैं, हर एक चीज पर आप नजर रखेंगे, ये तो गलत बात है."

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा क‍ि कैमरों की जानकारी नहीं है. सरकार नहीं चाहती क‍ि‍ क‍िसी के अध‍िकारों का हनन हो. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि विधानसभा की परंपराओं को निभाते हुए सार्थक बहस करें और सरकार को रचनात्मक सुझाव दें.

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सदन कोई बेडरूम या बाथरूम नहीं है कि कैमरे लगाने से निजता का हनन हो जाए. उन्होंने कहा,"ये किसी का चैंबर नहीं है, किसी का बाथरूम नहीं है, किसी का बेडरूम नहीं है. फिर ये निजता का उल्लंघन कैसे हुआ?"

यह भी पढ़ें: नेपाल में राजस्‍थान के 4 हजार लोग फंसे, सीएम भजनलाल शर्मा ने की अपील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close