
नेपाल में उपजे हालात के बीच राजस्थान के करीब 4 हजार यात्री काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या जयपुर से गए यात्रियों की है जिनकी संख्या लगभग 700 बताई जा रही है. काठमांडू एयरपोर्ट पर भी कई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग होटलों में ही रुके हुए हैं और हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. हालात बिगड़ने के बाद उन्हें फिलहाल वहीं रुकने को कहा गया है. कई अन्य टूर ऑपरेटरों के यात्रियों को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है. साथ ही आपात स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. नेपाल में फंसे यात्रियों के परिजन लगातार संपर्क साध रहे हैं और सुरक्षित वापसी की उम्मीद जता रहे हैं.
सीएम भजनलाल ने जताई चिंंता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वहां की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार नेपाल में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. मुख्यमंत्री ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मौजूदा हालात की जानकारी ली है.
नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है। वहाँ उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हमारी सरकार वहाँ फंसे राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। मैंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर वहाँ की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी ली है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 9, 2025
नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी… pic.twitter.com/mM7woIZs5L
"एडवाइजरी का पालन करें"
मुख्यमंत्री ने नेपाल में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों से अपील की है कि वे काठमांडू में भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें, और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
नेपाल की यात्रा टालने की अपील
विदेश मंत्रालय की जारी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि फिलहाल नेपाल की यात्रा टाल दें और जो भारतीय नागरिक वहां मौजूद हैं, वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही सुरक्षित रहें. उन्हें बिना आवश्यकता सड़कों पर निकलने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही नेपाल प्रशासन और काठमांडू भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का पालन करने को भी कहा गया है.
किसी भी आपात स्थिति में भारतीय दूतावास, काठमांडू से इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
- +977-9808602881
- +977-9810326134
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण विरोधी बिल: कांग्रेस MLA रफीक खान और अमीन कागजी को मूल धर्म में लौटने का न्योता