![Rajasthan Budget Session: बीजेपी विधायक के बयान से चौंक गया पूरा सदन, "टीकाराम जूली एक दिन सीएम बनेंगे" Rajasthan Budget Session: बीजेपी विधायक के बयान से चौंक गया पूरा सदन, "टीकाराम जूली एक दिन सीएम बनेंगे"](https://c.ndtvimg.com/2024-07/389ph2k_dr-bhupendra-yadav-_625x300_12_July_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Budget Session: सदन में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव के एक बयान से पूरा सदन चौंक गया. डॉ. जसवंत सिंह यादव बहरोड से भाजपा विधायक हैं. उन्होंने कहा, "एक राज की बात बताता हूं. मैंने टीकाराम जूली को गोद लिया. इनका टैलेंट देखने के बाद कहा था कि आप बहुत बड़ी पोजीशन पर जाएंगे. इस पर संदीप शर्मा ने कहा कि ताली तो बजा दो."
"बेटे को टिकट दिलाया, लेकिन चुनाव हार गया"
डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि ये आदमी (टीकामराम जूली) आने वाले समय में राजस्थान का सीएम बनेगा. उन्होंने कहा कि एक मेरा बेटा था, जिसको मैंने टिकट दिलाया और वह चुनाव हार गया. फाइनेंस में ही लग रहा. उन्होंने कहा कि कैसे मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद करूं. इन्होंने इतना दिया की कभी सोचा नहीं था.
"विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा है कि इतना बजट दे दिया गया"
उन्होंने कहा कि विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा है कि इतना बजट दे दिया गया. उन्होंने कहा कि पाली के विधायक भीमराज भाटी और अन्य विधायकों से पूछा तो बजट पर आश्चर्य जता रहे थे. विधायक जसवंत सिंह के व्यंग्य से सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक ठहाके लगाते रहे.
यह भी पढ़ें: बजट सत्र में क्यों नहीं पहुंचीं वसुंधरा? भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कर दिया खुलासा