
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में जिला प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ पिछले एक महीने से अभियान लगातार चल रहा है. इस अभियान के अंतर्गत बड़े-बड़े रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार (30 अप्रैल) को फिर एक बार प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा के कब्जे से 20 करोड़ कीमत की 8 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. पूर्व जिला अध्यक्ष ने सरकारी जमीन को घेरकर स्कूल बना लिया था.
8 बीघा जमीन पर कब्जा कर बनाया था स्कूल
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया जिला प्रशासन की जनसुनवाई एवं स्टेट लेवल पर तगावली गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी. बेश कीमती 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर स्कूल बना लिया था. जिला कलेक्टर के निर्देश में मजिस्ट्रेट टीम गठित कर इस मामले की छानबीन की गई. जांच के अंदर करीब 20 करोड़ कीमत की 8 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा होना पाया गया था. आयुक्त ने बताया बुधवार को एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम को साथ लेकर बुलडोजर मशीन के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया है. पक्की इमारत को बुलडोजर मशीन से ध्वस्त कर दिया है. सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले किया है.

रसूखदार रडार पर
जिला कलेक्टर निधि बीटी ने बताया राज्य सरकार के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सरकारी रास्ते, आम रास्ते, चारागाह भूमि, सिवायचक जमीन समेत जितनी भी सरकारी जमीन है, वहां लोगों द्वारा अतिक्रमण किए हैं, उसको मुक्त कराना की कवायद की जा रही है. इसके अलावा धौलपुर शहर में भी अभियान चलाया जा रहा है.
आपको बता दे जिला प्रशासन द्वारा पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युमन सिंह के पुत्र एवं वर्तमान विधायक रोहित बोहरा एवं पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा की पुत्रवधू एवं भाजपा से प्रत्याशी रही नीरजा अशोक शर्मा के अतिक्रमण को भी प्रशासन हटा चुका है.
यह भी पढ़ेंः पहले पाकिस्तानी, अब बांग्लादेशी... राजस्थान में अवैध नागरिकों के खिलाफ सरकार का शुरू होगा अभियान