विज्ञापन

Rajasthan: चक्का जाम की चेतावनी के बाद खत्म हुई बस चालकों की हड़ताल, मांगो पर बनी सहमति

राजस्थान में निजी बस संचालकों की हड़ताल खत्म हो गई. देर रात हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई है. मांगो पर सहमति बनने के बाद बस संचालकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.

Rajasthan: चक्का जाम की चेतावनी के बाद खत्म हुई बस चालकों की हड़ताल, मांगो पर बनी सहमति

Rajasthan Bus Operators Strike: राजस्थान में निजी बस संचालकों की हड़ताल लगातार जारी थी. वहीं मंगलवार को  जयपुर में सभी तरह की बसों के मालिकों की बैठक में पहले सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने का फैसला किया गया, जिसमें कहा गया था कि अगर उनकी मांगो पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी तरह की बसें बंद रखकर चक्का जाम किया जाएगा. लेकिन देर रात निजी बस चालकों ने अब हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि सरकार ने बस चालकों की मांगो पर सहमति बनी दी है.

प्रदेश में निजी स्लीपर बस संचालकों की हड़ताल समाप्त हो गई है. बस संचालक संघ की अपर परिवहन आयुक्त ओमप्रकाश बुनकर से हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.

बस संचालकों की मांगों पर सहमति बनी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बस संचालक प्रतिनिधि मंडल ने कल मुलाकात की थी. वहीं डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से भी बातचीत हुई थी. सरकार की पहल के बाद बस संचालकों की मांगों पर सहमति बनी है.

मॉडिफाइड बसें नियम के पालन के बाद ही सड़क पर चलेंगी

प्रतिनिधि मंडल में शामिल राजेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता में यह तय हुआ कि सभी मॉडिफाइड बसें अब नियमों की पालना के बाद ही सड़कों पर चलेंगी. टैक्स और फाइन से जुड़े मामलों पर विभागीय स्तर पर निर्णय लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

सरकार की ओर से भरोसा मिलने के बाद यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस संचालकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: इतनी शराब पी, कुछ याद ही नहीं... जो रास्ते में आया रौंद दिया; पूछताछ में डंपर ड्राइवर का बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close