
Rajasthan News: राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट (Anta Assembly Seat) पर उपचुनाव को लेकर अब उम्मीदवार चुनावी रण में उतर चुके हैं. आज दोपहर 3 बजे नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गई है. उपचुनाव में अंता सीट से कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इन उम्मीदवारों ने कुल 32 फार्म जमा कराए हैं. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय दावेदारों ने भी अपना दम लगा दिया है.
भाजपा से बागी रामपाल भी उतरे
भाजपा ने अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता बारां के वर्तमान प्रधान मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को फिर से एक बार इसी सीट से टिकट दिया है. इस सीट पर कभी कांग्रेस से जुड़े हुए युवा नेता नरेश मीणा ने दावेदारी ठोक रखी है तो वहीं आज नामांकन के अंतिम समय में भाजपा से बारां अटरू के पूर्व विधायक रहे रामपाल मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल करके मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.
नरेश मीणा और रामपाल का क्या असर?
नरेश मीणा मीना वोट बैंक और युवाओं पर असर डाल सकते हैं तो वहीं एससी वर्ग से आने वाले रामपाल मेघवाल भी एससी और भाजपा के वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों को नए सिरे से अपनी गणित बनानी होगी. हालांकि 23 अक्टूबर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आये सभी नामांकन की जांच होगी , इसके बाद सही पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
उसके बाद 27 तारीख तक नाम वापसी का समय रखा गया है. इस बीच नाम वापसी के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के मान मनुव्वल का दौर चलेगा. 27 तारीख शाम को अंता के मैदान में उतरे सभी दावेदारों का नाम सामने आ जाएगा और 11 नवम्बर को मतदान के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा. 14 नवंबर को अंता उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बात करें इस सीट की तो अंता विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 16 हजार 405 पुरुष मतदाता और 1 लाख 11 हजार 154 महिला मतदाता हैं. साथ ही 4 वोटर थर्ड जेंडर भी मतदाता भी शामिल हैं. जिले में कुल 268 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे.
पिछले कुछ चुनाव के कैसे रहे नतीजे?
- 2023 में भाजपा (कंवरलाल मीणा) ने कांग्रेस (प्रमोद जैन भाया) को 5,861 मतों के अंतर से हराया.
- 2018 में कांग्रेस (प्रमोद जैन भाया) ने भाजपा (प्रभुलाल सैनी) को 34,063 वोटों के बड़े अंतर से हराया.
- 2013 में भाजपा (प्रभुलाल सैनी) ने कांग्रेस (प्रमोद भया) को 3,399 वोटों के अंतर से हराया.
- 2008 में कांग्रेस (प्रमोद कुमार) ने भाजपा (रघुवीर सिंह कौशल) को 29,668 वोटों के अंतर से हराया.
यह भी पढ़ें-
अंता उपचुनाव: रामपाल मेघवाल BJP के वोट में करेंगे सेंधमारी? भाजपा से बागी होकर भरा पर्चा