विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'आदिवासी युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज बना रही BAP', राजस्थान उपचुनाव में भाजपा मंत्री के बयान से गरमाई सियासत

Rajasthan Bypolls: डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान भाजपा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजकुमार रोत पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है. हालांकि BAP सांसद ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Rajasthan Politics: 'आदिवासी युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज बना रही BAP', राजस्थान उपचुनाव में भाजपा मंत्री के बयान से गरमाई सियासत
मंत्री बाबूलाल खराड़ी.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में टीएडी मंत्री बाबू लाल खराड़ी (Babulal Kharadi) ने शुक्रवार को चौरासी में प्रचार के दौरान भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. भाजपा मंत्री ने कहा कि बीएपी ने आदिवासी इलाके में युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज पैदा कर दिए हैं. आज यहां धर्म के नाम पर आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है.

'नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया'

खराड़ी ने कहा, 'जब भारत आदिवासी पार्टी आई थी, तब उनके नेताओं ने 5वीं और 8वीं पास लोगों को नौकरी दिलाने जैसे झूठे सपने दिखाए और उन्हें गुमराह करके पत्थरबाज बना दिया. कौन व्यक्ति कौन सा धर्म मानेगा और किससे शादी करेगा, ये काम समाज का है, राजनीतिक दलों का नहीं. पिछले 6 साल में चौरासी का विकास बाधित हुआ है और ये बात यहां की जनता समझ चुकी है. मेरा दावा है कि इस उपचुनाव में जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर बीएपी ओर कांग्रेस को आईना दिखाएगी.'

राजकुमार रोत पर साधा था निशाना

भाजपा मंत्री के निशाने पर बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने राजकुमार रोत थे. क्योंकि उन्होंने कि कुछ महीने पहले 'आदिवासी हिन्दू नहीं' वाला बयान दिया था. आपको बताते चलें कि पहले इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़कर राजकुमार रोत विधायक बने थे. लेकिन उनके सांसद बनने से यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा ने कारीलाल ननोमा को मैदान में उतारा है, और उन्हें जीताने की जिम्मेदारी बाबूलाल खराड़ी को सौंपी है. इसीलिए मंत्री यहां रोजाना एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, और कांग्रेस के साथ बीएपी की नाकामियों को गिना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस-भाजपा के लिए मुश्किल होगी चौरासी की राह! रोत की जीत वाला फॉर्मूला फिर से अपना रही BAP

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close